दाल बाटी चूरमा (Dal Bati churma recipe in Hindi)

Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_12524282
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टे
8 सर्विंग
  1. चूरमा के लिए
  2. 1.1/2 कप गेहूं का आटा
  3. 200 ग्रामघी
  4. 1-2 कपगुनगुना पानी
  5. 1/2 कपपिसी चीनी
  6. दाल के लिए
  7. 1 कपमिक्स दाल(तुवर,मूंग,चना)
  8. 3/4 चम्मचनमक
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2साबुत लाल मिर्च
  11. 2लौंग
  12. 2इलाइची
  13. 2 चम्मचघी
  14. 1 चुटकीजीरा
  15. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  16. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  17. 1प्याज़ बारीक़ कटा
  18. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  20. बाटी के लिए
  21. 2 कपगेहूं का आटा
  22. 1/2 चम्मचनमक
  23. 1 चुटकीअजवाइन
  24. 1/2 कपघी
  25. 1-2 कपगुनगुना पानी
  26. 1 चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

1 घण्टे
  1. 1

    चूरमा के लिए एक बर्तन में आटा,5 चम्मच घी और गुनगुना पानी मिलाकर सख्त आटा गूथें

  2. 2

    गूथें आटे की छोटी मुट्ठियाँ बनांकर गर्म घी में घीमी आंच और तलें और ठंडी होने दें

  3. 3

    ठंडा होने पर मिक्सर में बारीक़ पीसें और पिसी चीनी मिलाएं

  4. 4

    दाल के लिए दाल को आधे घण्टे पानी में भिगोएं और कुकर में दाल,पानी,नमक, हल्दी,लौंग,इलाइची डालकर 3 सिटी आने तक पकाएं

  5. 5

    कुकर खुलने पर चमचे से दाल को मसलें

  6. 6

    कड़ाही में घी गर्म करके जीरा,साबुत लाल मिर्च और हरी मिर्च डालें

  7. 7

    प्याज़ और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें

  8. 8

    लाल मिर्च, गरम मसाला और उबली दाल मिलाकर 5 मिनट पकाएं

  9. 9

    बाटी के लिए एक बर्तन में आटा, नमक, अजवाइन,सोडा,घी और गुनगुना पानी मिलाकर सख्त आटा गूथें

  10. 10

    छोटी लोई बनांकर पेड़े जैसे बनाएं और बीच से अंगूठे से दबाएं

  11. 11

    घी लगाकर ओवन में 180° पर 25 मिनट बेक करें

  12. 12

    बाटी तैयार होने पर उसमें घी लगाएं और दाल और चूरमा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_12524282
पर

कमैंट्स

Similar Recipes