लौकी का हलवा (Lauki Halwa Recipe In Hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोलौकी
  2. 1/2 कटोरीशक्कर
  3. 1 कपदूध
  4. 3-4इलायची कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी और सभी सामग्री ले।लौकी को बडे टुकडो मे काट कर किसीनी की साहयता से कीस ले।

  2. 2

    अब एक बडा बर्तन लेकर गैस पर रखकर उसमे किसी हुई लौकी और दूध लेकर 10-15 मिन तक पकाये फिर उसमे शक्कर और इलायची पाऊर डालकर अच्छे से भून ले।

  3. 3

    और जब सभी सामग्री अच्छे से भुन जाये तो गैस बन्द कर दे।और गरमा गरम लौकी का हलवा सरव करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes