लौकी    का    हलवा (lauki ka halwa recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow

#Navratri2020
post:23

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. -1कपलौकी कद्दूकस
  2. 1/2 कपशक्कर
  3. 2 बड़ा चम्मचदेसी घी
  4. 1 चम्मचसूखा मेवा
  5. 1/4 कपफुल क्रीम दूध
  6. स्वादानुसारशक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लौकी धोकर छीलें और कद्दूकस कर लें.लौकी को पीस कर भी बना सकते हैं

  2. 2

    फ्लेम ऑन करें,कडाही में लौकी को पकने रख दें,थोड़ा पकने के बाद,दूध डालें.

  3. 3

    दूध को पूरा सूख जाने तक लौकी पकाएं,फिर उसमें शक्कर मिलाकर चम्मच से चलाएं,शक्कर,जब तक पूरी घुल ना जाए,तबतक पकने दें.

  4. 4

    अगर इसमें मावा डालना है,तब इसी स्टेप पर मावा डालकर,हल्का सा रंग बदलने तक पकाते रहे.

  5. 5

    जा हलवा घी छोड़ने लगे,तब फ्लेम ऑफ करके,हलवा सर्विंग बाउल में निकालें.गरमागरम लौकी का हलवा बनकर तैयार है.

  6. 6

    हलवा बनाते समय लगातार चलाते रहे,जिससे हलवा तले में ना लगे.

  7. 7

    लौकी का हलवा बनाने से पहले लौकी का स्वाद लें,कई बार लौकी कड़वी निकल जाती है.और आपका हलवा कड़वा हो सकता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes