मसलेदार राब (masaledar raab recipe in Hindi)

Bhavya
Bhavya @bhavya_meghani4362

#divas
*स्वास्थ्य शरीर सब सुखों का प्रथम सोपान है*

खानपान की ऐसी अच्छी परंपरा से ही तो हमारे बुजुर्ग सब स्वास्थ्यप्रद जीवन जीते थे । हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हमारी दादी रोज़ सुबह हमें‌ राब बनाकर देती थी । राब पीते हमारे शरीर में उर्जा पैदा होती थी और शरीर फुर्तीला बन जाता था। आज मैं मैं चाहती हूं कि कैसे बनती है राब?

मसलेदार राब (masaledar raab recipe in Hindi)

1 कमेंट

#divas
*स्वास्थ्य शरीर सब सुखों का प्रथम सोपान है*

खानपान की ऐसी अच्छी परंपरा से ही तो हमारे बुजुर्ग सब स्वास्थ्यप्रद जीवन जीते थे । हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हमारी दादी रोज़ सुबह हमें‌ राब बनाकर देती थी । राब पीते हमारे शरीर में उर्जा पैदा होती थी और शरीर फुर्तीला बन जाता था। आज मैं मैं चाहती हूं कि कैसे बनती है राब?

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०
2 लोगो
  1. 2 चम्मचघी
  2. 2 चम्मचपिपरी मूल
  3. 2 चम्मचमरी
  4. 2 चम्मचखस खस
  5. 3 गिलास पानी
  6. 2 चम्मचखोपरा
  7. 2 चम्मचमेवा
  8. स्वाद अनुसारगुड़

कुकिंग निर्देश

१०
  1. 1

    कड़ाई में एक बड़ा चम्मच देसी घी गर्म करें।*

  2. 2

    उसमें पीसा हुआ गोंद का पाउडर दो चम्मच डालकर अच्छे से फूलने तक सेके ।‌ गैस को धीमी आच पर रखें।

  3. 3

    अब उसमें दो (२)चम्मच पिपरी मॉल का पाउडर, दो (२) चम्मच पिसा हुआ मरी पाउडर, एक बड़ा (१) चम्मच खसखस डालना है।

  4. 4

    अब तीन (३)गिलास गुनगुना पानी उसमें डालिए। स्वाद के हिसाब से गुड या शक्कर डालकर ५-७ मिनट तक ओ उबालिए

  5. 5

    गैस बंद करके उसमें सूखे कोपरे कि छीण और सूखे मेवे का पाउडर डालकर ढक दें।

  6. 6

    अगर आप चाहें तो आप दो-तीन चम्मच गेहूं का आटा या फिर बाजरे का आटा शुरू में घी में शेक कर भी डाल सकते हैं।

  7. 7

    गरमा गरम सबको सर्व करें और बच्चे भी इसे शौक से पी लेते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavya
Bhavya @bhavya_meghani4362
पर

Similar Recipes