बाजरा राब (Bajra raab recipe in Hindi)

Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899

#विंटर
#बुक
राजिस्थान की परंपरागत पेय है जोकि उनकी रोज की डाइट मे शामिल होता है, बाजरा मे प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, लोहा भरपूर मात्रा मे पाए जाते है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखते है.

बाजरा राब (Bajra raab recipe in Hindi)

#विंटर
#बुक
राजिस्थान की परंपरागत पेय है जोकि उनकी रोज की डाइट मे शामिल होता है, बाजरा मे प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, लोहा भरपूर मात्रा मे पाए जाते है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 टीस्पून- बाजरे का आटा
  2. 4कलिया - लसुन की बारीक़ कटा हुआ
  3. 1/2 कप- दही
  4. 1- प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  5. 1 टीस्पून- अदरक बारीक़ कटा हुआ
  6. 1 टीस्पून- मखन /घी
  7. 1-हरी मिर्च बारीक़ कटा हुआ
  8. 1/2 टीस्पून- काली मिर्च पाउडर
  9. 1 पिंच -हींग
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1 टीस्पून जीरा, मेथी दाना, साबुत धनिया
  12. 2 कप- पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दही को फैट ले और उसमे 2 कप पानी मिलाके रख ले.अब गैस पे पैन रखे उसमे घी /मखन डालदे.

  2. 2

    इसमें जीरा, हींग, मेथी दाना,साबुत धनिया डाल के भून ले, phir प्याज़, अदरक, लेसन,हरी मिर्च डालके भुने. अब दही मे बाजरे मिलके उसको पैन मे डालदे लगातार चलते रहे साथ ही नमक, काली मिर्च डालदे गाढ़ा होने पर गैस बंद करदे.

  3. 3

    राब तैयार हरा धनिया डालके, इसे गरमा -गर्म परोसे और इसका आनंद ले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899
पर
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes