होममेड पिज़्ज़ा (Homemade pizza recipe in hindi)

Janvi Rawal
Janvi Rawal @khushahali

#sh #kmt
#week2
घर पर ही होटेल जैसा डबल चीञ पित्जा बनाए बिना ओवन के।

होममेड पिज़्ज़ा (Homemade pizza recipe in hindi)

#sh #kmt
#week2
घर पर ही होटेल जैसा डबल चीञ पित्जा बनाए बिना ओवन के।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
1 पित्जा
  1. 1पित्जा बेज
  2. 2 चम्मचअमूल चीञ स्प्रेड
  3. 2 चम्मचमोजेरेला चीञ
  4. 1/2 चम्मचचिली फ्लैक्स
  5. 1/2 चम्मचओरेगानो या मिक्स हर्ब्स
  6. 1/2प्याज
  7. 1/2 कैप्सिकम
  8. 2 चम्मच बोईल्ड मकाई दाने
  9. 1/2 टमाटर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1-2 चम्मचपित्जासॉस या शेजवान चटनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पित्जा बेञ को चाकू की सहायता से बिच मे से काट ले(जैसे रोटी पराठे मे दो पड अलग पडते है वैसे)।

  2. 2

    एक पड पर अंदर की साइड मे चीञ स्प्रेड लगाए। किनारे पे न लगाए।अब दोनो पड को पहले के जैसे लगा दे।

  3. 3

    अब ऊपर पित्जासॉस लगाए। उसपर प्याज, कैप्सिकम और उबली हुई मकाई को सजाए। अब मोजेरेला चीञ डाले,किनारे को छोड़कर। अब चिली फ्लेक्स और ऑरेगानो डाले।

  4. 4

    एल्युमीनियम की बडी कढाई लिजिए। उसमे नमक बिछा लिजिए अब एक कटोरी उल्टी रखे। गैस ओन करके कढाई गर्म होने दे।

  5. 5

    एक प्लेट मे तेल/बटर/घी से ग्रिस करे ।सजाया हुआ पित्जा उसपर रखे।अब प्लेट कढाई मे कटोरी के ऊपर रखे।कढाई को ढक दे,पित्जा को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकने दे।अब प्लेट बहार निकाल कर चाकू या पित्जा कटर की सहायता से चार भाग मे काट ले।लिजिए पित्जा तैयार है सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Janvi Rawal
Janvi Rawal @khushahali
पर

Similar Recipes