भिंडी की सब्जी (bhindi ki sabzi recipe in Hindi)

twinkle aggrawal
twinkle aggrawal @1980twinkle
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2लोग
  1. 250 ग्राम भिंडी
  2. 1बड़ा कटा हुआ बारीक टमाटरएक बारीक कटा हुआ बड़ा प्याज
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 कटोरीबारीक कटा हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    भिंडी को पानी से धो लो कपड़े पर सूखा लें और फिर उसे अपनी इच्छा अनुसार काटे गोल या लम्बी

  2. 2

    अभी कढ़ाई ले उसमें दो चम्मच तेल डालें और एक चम्मच जीरा डालकर गर्म होने दे फिर उस मैं बारीक कटी हुई प्याज़ प्याज़ को गोल्डन ब्राउन होने तक भून ते रहे
    अब इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालें

  3. 3

    अब इस मैं लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला हल्दी धनिया पाउडरऔर नमक डाल दें अब सारे मसालों को भिंडी में अच्छी तरह से मिलाएं और 1 मिनट तक ढक कर रख दे और पकने दे

  4. 4

    भिंडी की सब्जी को गरम गरम रोटी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
twinkle aggrawal
twinkle aggrawal @1980twinkle
पर

कमैंट्स

Similar Recipes