अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#sh#fav
#ebook2021week5

आज हम अंडा करी बनाने जा रहे हैं जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और सभी को पसंद भी बहुत आती है अंडा तो सभी की पसंद होती है बच्चे क्या बड़े भी बहुत पसंद करते हैं अंडे में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

अंडा करी (anda curry recipe in Hindi)

#sh#fav
#ebook2021week5

आज हम अंडा करी बनाने जा रहे हैं जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और सभी को पसंद भी बहुत आती है अंडा तो सभी की पसंद होती है बच्चे क्या बड़े भी बहुत पसंद करते हैं अंडे में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10अ॑डे उबले हुए
  2. 2प्याज बड़े साइज में
  3. 4टमाटर बड़े साइज में
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 बड़े चम्मचमलाई
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अंडे को धो करके उबालने के लिए रख देंगे गैस पर जब अंडे उबल जाएंगे तब हम इनका छिलका निकाल देंगे।

  2. 2

    अब हम प्याज़ टमाटर अदरक इन सबको एक मिक्सी के जार में डाल कर के स्मूथ पेस्ट बना लेंगे। गैस पर एक कुकर चढ़ाएंगे और उसमें टमाटर वाला पेस्ट डाल देंगे और सारे मसाले भी डाल देंगे।

  3. 3

    अब इसमें मलाई डाल कर के अच्छे से चलाएंगे और मसाला फ्राइड होने देंगे। मसालों को लगातार चलाते रहेंगे ताकि यह नीचे लगे नहीं मलाई डालने से ग्रेवी बहुत अच्छी बनती है।

  4. 4

    उबले हुए अंडे को बीच से काट लेंगे और एक फ्राई पैन चढ़ाएंगे उसमें बटर डालेंगे बटर डालने के बाद हम अंडे उसी में रख देंगे और उनको दोनों तरफ से शेक लेंगे इससे हमारी अंडा करी बहुत ही यम्मी बनेगी।

  5. 5

    अब हमारी ग्रेवी बनकर तैयार हो गई है । एक बाउल में अंडे रखेंगे और उसके ऊपर ग्रेवी डालकर सर्व करेंगे । फिर इसके ऊपर कसूरी मेथी या हरी धनिया डालकर के सर्व करेंगे। यह पराठे या पूरी या रोटी किसी के साथ खाइए बहुत ही मजेदार लगती है। चावल के साथ तो और भी मजेदार लगती है।

  6. 6

    देखिए लग रही है ना मजेदार अंडा करी आप भी बनाइए और हमें अपने कमेंट में बताइए कि कैसी बनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes