अंडा करी (egg curry recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#2021. हैलो दोस्तो आज मै आप सभी के लिए अण्डा करी लेकर आई हूं।अंडे मे विटामिन डी पाया जाता हैं जो हमारी आंखो की रोशनी को बढाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा भयदेमंद होता हैं। बच्चे बूढ़े सभी को अंडे का सेवन करना चाहिए।तो चलिए आज हम अण्डा करी बनाते हैं आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आएगी।

अंडा करी (egg curry recipe in Hindi)

#2021. हैलो दोस्तो आज मै आप सभी के लिए अण्डा करी लेकर आई हूं।अंडे मे विटामिन डी पाया जाता हैं जो हमारी आंखो की रोशनी को बढाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा भयदेमंद होता हैं। बच्चे बूढ़े सभी को अंडे का सेवन करना चाहिए।तो चलिए आज हम अण्डा करी बनाते हैं आशा करती हूं कि आप सभी को मेरी ये डिश पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
४ लोग
  1. 8-10अंडा (उबला हुआ)
  2. 3-4बड़ा प्याज (कद्दूकस किया हुआ)
  3. 3-4टमाटर (कद्दूकस किया हुआ)
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2तेज पत्ता
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 2लौंग (कुटा हुआ)
  8. 4काली मिर्च (कुटी हुई)
  9. 1 इंचदाल चीनी (कूटी हुई)
  10. 1बड़ी इलायची (कूटी हुई)
  11. 1छोटी इलायची (कूटी हुई)
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचपिसी गरम मसाला
  15. 2 चम्मचपिसी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आश्यकतानुसारसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े से कटोरे में दो गिलास पानी ओर नमक डालकर गेस पर चढ़ा देगे।जब पानी में उबाल आ जाए तब उसमे बड़ी ही सावधानी से एक एक अंडे को डाल देगे।ओर मीडियम आंच पर कम से कम १५ मिनट तक अंडे को उबलने देगे फिर गेस बंद कर के अंडे को ठंडा होने देगे फिर अंडे को छील लेगे।

  2. 2

    अब गेस पर एक कड़ाही में २०० ग्राम तेल डाल के चढ़ा देगे।ओर सभी अंडे को बड़ी ही सावधानी से गोल्डन फ्राई करेगे।ओर एक प्लेट में निकाल के साइड मे रख लेगे। और कड़ाही में सिर्फ ५ चमच तेल छोड़कर सब तेल को किसी कटोरी मे निकाल लेगे।

  3. 3

    अब तेल में जीरा,तेज पत्ता,दोनोइलायची,लौंग,काली मिर्च, दाल चीनी डाल के एक मिनट तक भुन लेगे।फिर प्याज़ डाल के प्याज़ को गोल्डन होने तक भून लेगे।फिर टमाटर डाल के ५ मिनट तक भूनेगे । फिर धनिया पाउडर,गरम मसाला,हल्दी पाउडर,कसूरी मेथी,लाल मिर्च पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च ओर नमक डालकर तब तक मसाले को चलाते रहेंगे जब तक मसाला तेल नहीं छोड़ देता।अब मसाले मे एक गिलास पानी डाल के सब्ज़ी को खोलने देगे।(पानी इच्छा अनुसार कम ओर ज्यादा डाल सकते हैं)

  4. 4

    अब एक टूथपिक से सभी अंडो को गोद देगे(ताकि जब अंडे को सब्ज़ी मे डाले तो सब्ज़ी का रसा अंडे के अंदर चला जाए)। ओर सब्ज़ी मे डाल देगे ओर ढक के ५ मिनट तक पकने देगे।फिर थोड़ी कसूरी मेथी डाल के गेस बंद कर देगे अब हमारी अण्डा करी बिल्कुल तयार है इसे रोटी,पराठा चावल के साथ सभी को सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes