अंडा करी मसाला

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#ws
#week4
अंडा करी मसाला खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। ठंड के मौसम में अंडा का सेवन करना चाहिए। बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं अंडा करी मसाला।

अंडा करी मसाला

#ws
#week4
अंडा करी मसाला खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। ठंड के मौसम में अंडा का सेवन करना चाहिए। बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं अंडा करी मसाला।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 7,8अंडे
  2. 2,3हरे पयाज कटे हुए
  3. नमक सवादानूसार
  4. 1 चम्मचहलदी पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2 चम्मचजीरा
  8. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 2 चम्मचहरे लहसुन का पत्ता बारिक कटा हुआ
  10. 2,3 चम्मचहरे पयाज के पत्ते बारिक कटा हुआ
  11. 1हरा टमाटर कटे हुए।
  12. 2हरी ईलाईची
  13. तेल आवश्यकता अनुसार
  14. 2तेजपत्ता
  15. 1,2 चम्मचबारिक कटे हुए धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    अंडे को पानी में डाल कर उबाल लेंगे। 10,15 मिनट तक उसके बाद उसे 5 मिनट ठंडे पानी में डाल देंगे। फिर उसका छिलका उतार लेंगे।

  2. 2

    पयाज, और उसके पत्ते, लहसुन के पत्ते, टमाटर🍅, धनिया पत्ती, सबको बारिक काट लेंगे।

  3. 3

    जीरा, ईलाईची, लहसुन, अदरक, सबको मिक्सी में डाल कर पिस लेंगे। बारिक मसाला पिस कर तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    अब एक पतीले में तेल डाल कर गरम करें उसमें उबले अंडे को डाल कर तल लेंगे गोलडन होने तक। उसके बाद अंडे को निकाल कर अलग रख देंगे।

  5. 5

    फिर उसी तेल में जीरा, तेजपत्ता, कटे हुए पयाज, लहसुन के पत्ते, और कटे हुए पयाज, टमाटर डाल कर अच्छे से भून लेंगे थोड़ी देर

  6. 6

    फिर उसमे जो मसाला का पेस्ट बनाया है वो डाल देंगे। फिर नमक, हलदी मिर्च, और धनिया पाउडर डाल कर मसाले को अच्छे से भूनेंगे।

  7. 7

    मसाले को तब तक भूनें जब तक मसाले से तेल उपर न आ जाएं। मसाले को अच्छे से भूनना जरूरी है थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर भूनें। जब मसाला अच्छे से भून जाएं तो उसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल देंगे।

  8. 8

    आपको ग्रेवी जितनी गाढ़ी पतली चाहिए उतनी पानी डालें। जब पानी में उबाल आ जाएं तो उसमें तले हुए अंडे डाल कर 2 मिनट और पका लेंगे।

  9. 9

    फिर गैस औफ कर लेंगे। उपर से बारिक कटे हुए धनिया पत्ती डाल देंगे।

  10. 10

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि अंडा करी मसाला। जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं।

  11. 11

    घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं। वैसे भी ठंड के टाइम में हमें बच्चों को अंडे खिलाना चाहिए। अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत होती हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है।

  12. 12

    ईसे र्सविशिंग पलेट में डाल कर ईसके उपर से कटे हुए धनिया पत्ती और पयाज के कटे हुए सलाईस के साथ र्सव करें।

  13. 13
  14. 14

    ईसे रोटी, पराठे, या चावल के साथ गरम गरम र्सव करें। ये खाने में बहुत ही टेस्टि बनीं है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Top Search in

Similar Recipes