इमली की चटनी (imli ki chutney recipe in Hindi)

Ishi jain
Ishi jain @Id00123
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरी ‌‌‌‌‌‌‌शक्कर
  2. स्वाद अनुसारकाला नमक
  3. 1 चुटकी कलौंजी
  4. 250 ग्रामइमली
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले इमली को धोकर थोड़ा पानी डालकर गर्म कर ले

  2. 2

    अब उसको हाथों की मदद से गुदा अलग कर ले

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डालें इसमें कलौंजी डाले हल्दी लाल मिर्च पाउडर डालें और फिर इमली का पल्प डालें और उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर पतला करले।

  4. 4

    अब नमक डाल दे और शक्कर चाहे तो गुड डाल सकते हैं।

  5. 5

    अब इस को गाढ़ा होने तक पकने दें हमारी इमली की चटनी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ishi jain
Ishi jain @Id00123
पर

कमैंट्स (3)

Akanksha Pulkit
Akanksha Pulkit @Akankshakitchenqueen
Nice but imli ki chatny को Brown कलर ki होती है आपकी पीली कैसे हुई

Similar Recipes