इमली की चटनी (Imli ki Chutney Recipe in Hindi)

Rashmi (Rupa) Patel
Rashmi (Rupa) Patel @rashmirupa

#goldenapron3
#week15
#imli
इमली की चटनी एक भारतीय केचप की तरह प्रयोग होती है, जो कि कचौड़ी, पकौड़े, दही वड़े, समोसे, गोलगप्पे, सैंडविच, चीले, परांठे या कभी-कभी दाल चावल तक के साथ में खाई जाती है। खाने के स्वाद को दोगुना चार गुना तक बढ़ा देती है, तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि......

इमली की चटनी (Imli ki Chutney Recipe in Hindi)

#goldenapron3
#week15
#imli
इमली की चटनी एक भारतीय केचप की तरह प्रयोग होती है, जो कि कचौड़ी, पकौड़े, दही वड़े, समोसे, गोलगप्पे, सैंडविच, चीले, परांठे या कभी-कभी दाल चावल तक के साथ में खाई जाती है। खाने के स्वाद को दोगुना चार गुना तक बढ़ा देती है, तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि......

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
५-६लोगों के लिए
  1. 100 ग्रामइमली
  2. 100 ग्रामगुड़
  3. 50 ग्रामचीनी
  4. 1 छोटी चम्मचसाबुत धनिया
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचसोंठ पाउडर (ड्राई जिंजर पाउडर)
  10. 1 छोटी चम्मचहींग
  11. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  12. 1 छोटी चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  13. सफेद नमक स्वादानुसार
  14. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम इमली को गर्म पानी में 1 घंटे के लिए भिगो कर रख दें।

  2. 2

    1 घंटे के बाद इसके बीज और रेशे अच्छी तरह से साफ करके निकाल दें। और पल्प को छानकर अलग कर लें।

  3. 3

    एक बर्तन में तेल गर्म करें। उसमें जीरा, अजवाइन और साबुत धनिया डालकर चलाएं।

  4. 4

    इमली के पल्प को इसमें डाल दें और २-३ मिनट के लिए पकाएं। अब इसमें गुड़ और चीनी डाल दें। आप चाहें तो चीनी न भीं डालें, यह पूरी तरह से आपके स्वाद और पसंद पर निर्भर करता है।

  5. 5

    इसमें सभी मसाले क्रमशः लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, सोंठ (ड्राई जिंजर पाउडर), आमचूर पाउडर, काला नमक, सादा नमक और गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें। आधा कप पानी डालकर 5 मिनट तक गाढ़ा होने तक पकने दें। और गैस बंद कर दें।

  6. 6

    स्वादिष्ट इमली की चटनी तैयार है कचौड़ी, पकौड़े, दही वड़े, समोसे, गोलगप्पे, सैंडविच, चीले, परांठे, इत्यादि के साथ खाएं और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi (Rupa) Patel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes