वॉलनट ओट्स खीर (walnut oats kheer recipe in Hindi)

Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
जामनगर गुजरात

सुबह के वास्ते में हेल्दी फुट अवश्य ले. ओटस की खीर बहुत ही स्वादिष्ट बनी हे अखरोट को हमारे खाने मे अवश्य सामिल करे दिमाग को तदुरस्त रखता है केनशर जेसी बिमारी को भी दुर रखता है.

वॉलनट ओट्स खीर (walnut oats kheer recipe in Hindi)

सुबह के वास्ते में हेल्दी फुट अवश्य ले. ओटस की खीर बहुत ही स्वादिष्ट बनी हे अखरोट को हमारे खाने मे अवश्य सामिल करे दिमाग को तदुरस्त रखता है केनशर जेसी बिमारी को भी दुर रखता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1छोटी कटोरीओट्स
  2. 1 कपअखरोट ओर बादाम, काजू
  3. 3पके कैले
  4. 1 1/2 कपदूध
  5. 2 चम्मचहनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सब से पहले एक पेन में ओटस धीमी आंच पे भुन लिजीए. भुन जाने के बाद इस में दूध डाल दिजिए. अखरोट काजू ओर बादाम को मिक्सचर जार में दरदरा पीछ लिजीए ओर इस में डाले.एक से दो उबाल आने के बाद ठडा होने तक रखे.

  2. 2

    इस में हनी डाले.आप चाहे तो खडी साकार भी डाल शकते है अच्छे से मिक्स कर दिजिए ओर. फि्ज में रखे आधे धंटे के लिए.

  3. 3

    फि्ज में से निकाल दिजिए. ओर केले में थोड़ा सा दूध डाले ओर स्मुद पेस्ट बनाए ओर इस में अच्छे से मिला दिजिए आप चाहे तो केले के छोटे टुकड़े बना के भी डाल शकते है

  4. 4

    इसे डा्यफुड से गानिसिग करे और र्सव करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
पर
जामनगर गुजरात
without onion garlic cooking 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes