आमरस(aamras recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#learn
आमरस गर्मियों में पके आम की प्यूरी से बनने वाली मिठाई कम डेजर्ट हैं जो सभी घरों में बनाया जाता हैं और पूरी के साथ या भोजन में मीठा के तौर पर परोसा जाता हैं ।यह सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा पसंद किया जाता हैं ।खासकर बुजुर्ग और बच्चे जो आम को चूश कर खाना पसंद नहीं करते हैं वो भी इसे बडे़ चाव से खाते हैं ।इसे बनाना भी बेहद आसान है ।

आमरस(aamras recipe in hindi)

#learn
आमरस गर्मियों में पके आम की प्यूरी से बनने वाली मिठाई कम डेजर्ट हैं जो सभी घरों में बनाया जाता हैं और पूरी के साथ या भोजन में मीठा के तौर पर परोसा जाता हैं ।यह सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा पसंद किया जाता हैं ।खासकर बुजुर्ग और बच्चे जो आम को चूश कर खाना पसंद नहीं करते हैं वो भी इसे बडे़ चाव से खाते हैं ।इसे बनाना भी बेहद आसान है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट ।
3 bwol
  1. 2पके हुए आम ।
  2. 1 कपठंडा दूध ।
  3. 2 टेबल स्पूनचीनी ।
  4. 2 टेबल स्पूनमिल्क मेड ।
  5. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर ।
  6. 1 टेबल स्पूनकटे मेवा ।

कुकिंग निर्देश

20 मिनट ।
  1. 1

    आमरस बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री निकाल लें ।

  2. 2

    फिर आम के छिलके उतारकर टुकड़े कर लेऔर मिक्सी के जार मे चीनी और आम को डाल कर चला ले फिर मिल्क मेड,इलायची पाउडर और दूध डालकर कर फिर मिक्सी में फेंट लें ।

  3. 3

    चित्रानुसार आम का स्मूथ घोल तैयार हो जाएगा फिर कटें मेवा डालकर मिला लें और सर्विंग कटोरी मे डाल कर 1घंटे के लिए फ्रीज मे रखकर ठंडा होने दें और ठंडा होने के पर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes