आमरस पूरी (Aamras puri recipe in hindi)

Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431

#grand
#sweet
#post1
वैसे तो आमरस आम के पल्प को कहा जाता है जिसे पकाया नहीं जाता, परंतु मैंने इसे पका कर इसमे कुछ फ्लेवर डालकर थोड़े अलग तरीके से बनाया है जो मेरे परिवार को तो बहुत पसंद आया।तो आइए देखते हैं आमरस की नई रेसीपी।

आमरस पूरी (Aamras puri recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#grand
#sweet
#post1
वैसे तो आमरस आम के पल्प को कहा जाता है जिसे पकाया नहीं जाता, परंतु मैंने इसे पका कर इसमे कुछ फ्लेवर डालकर थोड़े अलग तरीके से बनाया है जो मेरे परिवार को तो बहुत पसंद आया।तो आइए देखते हैं आमरस की नई रेसीपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2पके हुए आम
  2. 2 बड़े चम्मच चीनी
  3. 1 चुटकीनमक
  4. 1/4 छोटा चम्मचवैनिला एसेंस
  5. 1 छोटा चम्मच पुदीना पत्ते सूखे हुए
  6. 1/2 छोटा चम्मचदेसी घी
  7. 1/2 छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसारधागे केसर के
  10. सजाने के लिए
  11. 10काजू
  12. कुछकेसर के धागे
  13. पूरी के लिए
  14. 1 कप गेहूं का आटा
  15. 1 बड़ा चम्मचघी
  16. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  17. 1/4 छोटा चम्मचअजवायन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को छील कर उसकी पल्प अलग कर लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में देसी घी डाले और आम की पल्प डालकर5 मिनट चलाते हुए पकाये।फिर उसमे चीनी, सुखा पोदीना पता, नमक और काली मिर्च डालें।

  3. 3

    कम आँच पर चीनी पिघलने औऱ आमरस गाढ़ा होने तक पकाये।पल्प को मैश करते हुए पकाये या ब्लेंडर की सहायता से प्यूरी करें।

  4. 4

    एक अलग बरतन में निकाल कर ठंडा करें और वनीला एसेन्स डालकर मिलाये।

  5. 5

    पूरी के लिए अजवाइन, नमक और घी डालकर आटा गूंथ लें और पूरियां तल लें।

  6. 6

    आमरस को काजू की कतरन और केसर के धागे से सजाकर पूरी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431
पर

कमैंट्स

Similar Recipes