बूंदी की कढ़ी(boondi ki kadhi recepie in hindi)

Khushbu Rastogi
Khushbu Rastogi @khusi8090
Lucknow

#sh#com हर बार कढ़ी को नई तरीके से बनती हु इस बार भी नई तरह से बनाया

बूंदी की कढ़ी(boondi ki kadhi recepie in hindi)

#sh#com हर बार कढ़ी को नई तरीके से बनती हु इस बार भी नई तरह से बनाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मं
4 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 चम्मचइमली का पल्ल
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1 टेबल स्पूनमेथी, जीरा
  5. 4 पिसहरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 2साबुत लाल मिर्च
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. दही आधा कटोरी खट्टा

कुकिंग निर्देश

30 मं
  1. 1

    बेसन को पानी के साथ फेटे जिस तरह पकौड़ीके लिए फेंटते है। अब बेसन का घोल थोडासा पानी में डाल कर देखे की ऊपर आ गया तो एक दो चम्मच पानी और डाले घोल में ।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गर्म करें कदूकस को उल्टा करे उसमे बेसन का घोल थोड़ा डाले। लाल होने तले आधे से ज्यादा घोल का बूंदी बना ले

  3. 3

    दही को फेटे उसमे पानी मिलाये और बचे हुए बेसन के घोल में डाले फिर मिलये बेसन पानी दही जब मिल जाये तो।

  4. 4

    इमली को गर्म पानी में भिगो कर उसका गुदा निकाल ले।

  5. 5

    एक कड़ाही ले इसमें तेल एक चम्मच डाले गर्म होने पर लाल मिर्च,तेजपत्ता,मेथी, जीरा, हींग डाले । हरी मिर्च डालें जब मिर्च फ्राई हो तो हल्दी डालें थोड़ा सा पानी डालें और बेसन दही का घोल डाले जब बेसन में एक उबाल आ जाये तो उसमे बुदी,इमली का गुदा और नमक डालें।

  6. 6

    बूंदी पक जाये तो आपका कढ़ी रेड्डी ह खाने को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushbu Rastogi
Khushbu Rastogi @khusi8090
पर
Lucknow
bachpan se khano k sath experiment karne ka saukh tha bas krti gai sikhti gai kabhi kabhi khana bigda bhi but use shikhi bhi
और पढ़ें

Similar Recipes