मूली की कढ़ी (Mooli ki kadhi recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#winter2
सर्दी के मौसम में बाजार में बहुत ही ताजीओर अच्छी मूली आती है। इसे हम कई तरीकों से खाते हैं। सलाद में ,पराठे में , अचार में ,सब्जी बनाकर लेकिन आज मैंने मूली की कढ़ी बनाई है। बचपन मे यह कढ़ी मम्मी के हाथों की बनी खूब खाई है। यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है।

मूली की कढ़ी (Mooli ki kadhi recipe in hindi)

#winter2
सर्दी के मौसम में बाजार में बहुत ही ताजीओर अच्छी मूली आती है। इसे हम कई तरीकों से खाते हैं। सलाद में ,पराठे में , अचार में ,सब्जी बनाकर लेकिन आज मैंने मूली की कढ़ी बनाई है। बचपन मे यह कढ़ी मम्मी के हाथों की बनी खूब खाई है। यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4सर्विंग
  1. 250 ग्राममूली पत्तो वाली
  2. 1/2 कपहल्का खट्टा दही
  3. 3 चम्मच बेसन
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. पानी जरूरत अनुसार
  7. तड़के के लिए
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 2साबुत सूखी लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले मूली को अच्छी तरह गरम पानी से धो कर बारीक काट लेंगे। कुकर में 1 कप पानी ओर 1 चुटकी नमक के साथ डालकर धीमी आंच पर 2 सिटी लगा लेंगे।

  2. 2

    ठंडा होने पर हल्के हाथों से दबा कर मूली का पानी निकाल लेंगे।अब एक कटोरे में दही,बेसन,नमक,हल्दी और 2 कप पानी डालकर घोल तैयार कर लेंगे। इसे 10 मिनट ढक कर रख देंगे।

  3. 3

    अब इस घोल में उबली हुई मूली को मिक्स कर कटोरा गैस पर रखेगे। चलाते हुए धीमी आंच पर 15 मिनट पकाएंगे।अगर कढ़ी ज्यादा गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी मिक्स कर 2 मिनट ओर पका लेंगे।

  4. 4

    अब तड़का देने के लिए पेन गैस पर रखेगे। घी डालेंगे।जीरा,हींग,सूखी मिर्च ओर लाल मिर्च डालकर कढ़ी पर डालकर तड़का लगा लेंगे।

  5. 5

    आपकी स्वादिस्ट मूली की कड़ी तैयार है। एन्जॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes