चाऊमिन (chowmein recipe in Hindi)

Ishi jain
Ishi jain @Id00123
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल चाउमीन
  2. 1गाजर लंबे कटी हुई
  3. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  4. 1प्याज कटा हुआ
  5. 5-6कलियां लहसुन
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चम्मचसिरका
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारटोमेटो सॉस
  10. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में पानी और तेल नमक डालकर उबलने चढ़ा दे।

  2. 2

    अब इसमें चाउमीन डालकर 8,10 मिनट तक पकने दें।

  3. 3

    जब यह पक जाए तो इसको चलनी मे निकाल कर ऊपर से तेल डाल दे ताकि चिपके नहीं।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल डालें उसमें लहसुन डालें और प्याज़ डालकर थोड़ा सा सौटे करें।

  5. 5

    अब बाकी सब्जियां भी डाल दे और जब थोड़ी सब्जी गल जाए तब उसमें चाऊमिन डाल दे।

  6. 6

    अब इसमें नमक काली मिर्च सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें

  7. 7

    हमारी चाऊमिन तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ishi jain
Ishi jain @Id00123
पर

Similar Recipes