चिकन कोफ्ता करी

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#CA2025
#कोफ्ता करी
#चिकन कोफ्ता करी

चिकन कोफ्ता करी

#CA2025
#कोफ्ता करी
#चिकन कोफ्ता करी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोफ्ता बनाने के लिए
  2. 250 ग्रामचिकन कीमा
  3. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, कालीमिर्च पाउडर,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचचिकन मसाला पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  10. 2-3 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 1 छोटाटुकड़ा कोयला
  12. 1 छोटा चम्मचघी
  13. जरूरत अनुसार तेल कोफ्ते फ्राई के लिए
  14. करी बनाने के लिए
  15. 2बड़े प्याज़
  16. 1तेजपत्ता
  17. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  18. 1बड़ी इलायची
  19. 2हरीइलायची
  20. 1दालचीनी का टुकड़ा
  21. 1 छोटा चम्मचजीरा
  22. 2सूखी लाल मिर्च
  23. 2टमाटर(प्यूरी)
  24. 1/2 कपदही
  25. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  26. 2छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  27. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  28. 1 छोटा चम्मचचिकन मसाला पाउडर
  29. 3/4 छोटा चम्मचनमक
  30. 2 बड़े चम्मचतेल
  31. जरूरत अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चिकन कीमा को धोकर साफ कर लें, छलनी में डालकर अतिरित पानी निकालकर अलग रखें, सभी सूखे मसाले डाले।

  2. 2

    सब मसालों को अच्छी तरह से मिक्स करें हरा धनिया डाले,अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और कॉर्न फ्लोर डाले।

  3. 3

    सबको अच्छे से मिक्स करें,गैस पर कोयले को रक्त तप्त गर्म करें, इसे कटोरी में डालकर तैयार मिश्रण पर रखे,और घी डालकर स्मोकी फ्लेवर के लिए तुरन्त ढक ले।

  4. 4

    10 मिनट बाद कोयला हटा लें,घी इसी मिश्रण में डाल लें,और मनचाहे आकार में चिकन के कोफ्ते बना लें।

  5. 5

    पैन में तेल गर्म करें, और उच्च-मध्यम आंच पर एक एक कर कोफ्ते डाले, और अच्छे से पूर्णतया पकाते हुवे कोफ्ते तल कर निकाल लें।

  6. 6

    प्याज़ को बारीक काट लें, और टमाटर को पीस कर प्यूरी बना लें।

  7. 7

    करी बनाने के लिए पैन में तेल गरम करके जीरा डालें, और भूनें, सभी साबुत मसाले डालकर चटकाये

  8. 8

    प्याज़ डालकर भूनें, जब प्याज़ पारदर्शी हो जाये,अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।

  9. 9

    सभी सूखे मसाले मिलाये और मसालों का कच्चापन दूर होने तक पकाएं,दही में नमक डालकर अच्छे से फेटे

  10. 10

    फेटे हुवे दही को पैन में डाले और चलाये,साथ ही टमाटर प्यूरी भी डालें,धीमी आंच पर दही और मसालों को पकने दें।

  11. 11

    जरूरत अनुसार पानी डालें, जब ग्रेवी से तेल अलग होने लगें, तैयार चिकन कोफ्ते को डालकर 5 मिनट के लिए पकाएं

  12. 12

    सर्विंग डिश में तैयार चिकन कोफ्ता करी को हरे धनिये और क्रीम से गार्निश कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes