तड़का दाल (tadka daal recipe in hindi)

jasmine kaur
jasmine kaur @Jasminekaur_18
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
5 से 6 लोगों के
  1. 1 कटोरीचना और उड़द दाल
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 2बड़े प्याज
  4. 1/2 कटोरीदेसी घी
  5. 1 बड़ा चम्मचकटा हुआ लहसुन
  6. 1 बड़ा चम्मचकसी हुई अदरक
  7. 2हरी मिर्च
  8. आधी चम्मच लाल मिर्च
  9. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    दाल को अच्छी तरह से छान की 2-3 बार पानी से धो लें और कुकर में पानी नमक और हल्दी डालकर 3-4 सिटी लगवा लें

  2. 2

    तड़का बनाने के लिए 1 कढ़ाई में आधा कटोरी देसी घी डालें अब उसमें लहसुन डालकर भून लें
    लहसुन लाल होने पर इसमें प्याज़ डालें और भुने

  3. 3

    जब प्याज़ अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें टमाटर हरी मिर्च अदरक डालकर भूनें

  4. 4

    अब उबली हुई दाल तड़के के साथ मिलाएं आधी चम्मच गरम मसाला डाल दें कटोरी में डाल के ऊपर से 2 चम्मच देसी घी डाल दें

  5. 5

    गरमा गर्म दाल को रोटी चावल सलाद के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jasmine kaur
jasmine kaur @Jasminekaur_18
पर

Similar Recipes