वेजिटेबल अप्पे (vegetable appe recipe in hindi)

manu garg
manu garg @jyoti9696

वेजिटेबल अप्पे (vegetable appe recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 चम्मचमिक्स हर्ब
  10. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. 2 चम्मचग्रीस करने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सूजी को छान लें फिर उसमें सभी सब्जियां डाल दो

  2. 2

    अब दही भी डाल दे और सभी मसाले डाल दें

  3. 3
  4. 4

    और अच्छी तरह से मिक्स कर ले अगर गोल गला लग रहा है तो थोड़ा सा पानी डालकर सेट कर ले । और 10 मिनट के लिए रेस्ट के लिए रख दें

  5. 5

    दूसरी ओर अपामैन ग्रीस कर ले और थोड़ी-थोड़ी राई डाल देना

  6. 6

    क्या समय के बाद अब उसमें आधा चम्मच मीठा सोडा डाल दें और एक चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह से फेंट ले। और एक एक चम्मच अपपा पैन मे डाल दो। दो-तीन मिनट बाद देखोगे कि यह फूल ने शुरू हो गई है ऊपर से भी थोड़ा थोड़ा सा भी डाल दें जब एक साइड नीचे से सीख जाए तो किसी नॉक दार चीज से इनकी साइड चेंज कर दें अब एक 2 मिनट के लिए और सेक ले।

  7. 7

    क्या समय के बाद अब यह बनकर बिल्कुल तैयार है आप इसे अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व कर सकते हो

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manu garg
manu garg @jyoti9696
पर

Similar Recipes