चॉकलेट केक(chocolate cake recipe in hindi)

Prabha gupta
Prabha gupta @89oo98
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  2. 1 कपदूध
  3. 1/4 कपतेल
  4. 1/4 कपदही
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  8. 1/4 कपकोको पाउडर
  9. सजाने के लिए
  10. 1बाउल विहिप्ड क्रिम
  11. आवश्यकतानुसार चॉकलेट सिरप
  12. 1 कपमैदा
  13. आवश्यकतानुसार डार्क चॉकलेट
  14. आवश्यकतानुसार चेरी
  15. 1कप‌ शक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में दही शक्कर और तेल डालकर अच्छे से विहसक करले।

  2. 2

    अब इसमें मैदा कोको पाउडर बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा छानकर डालें।

  3. 3

    अब इसको अच्छे से मिक्स कर लें और थोड़ा थोड़ा दूध डालते जाएं। जब यह‌ अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसे बेकिंग मोल्ड में डालकर 180 डिग्री पर 30मिनट के लिए बेक करें।

  4. 4

    अब ठंडा कर इसे दो भागों में काटे और पहले शुगर सिरप से सोक करें और फिर विहिप्ड क्रिम लगाएं और चॉकलेट सिरप डालें फिर दूसरी लेयर रखें और केक को पूरा कवर कर सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prabha gupta
Prabha gupta @89oo98
पर

कमैंट्स

Similar Recipes