रवा इडली टुकडा (rava idli tukda recipe in Hindi)

Janvi Rawal
Janvi Rawal @khushahali

#ebook2021
#week8
#box
#b
#suji
सूजी से बना एक नया नाश्ता जरूर ट्राई किजिए। और मुझे बताईए आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी।

रवा इडली टुकडा (rava idli tukda recipe in Hindi)

#ebook2021
#week8
#box
#b
#suji
सूजी से बना एक नया नाश्ता जरूर ट्राई किजिए। और मुझे बताईए आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 4 कपसूजी,
  2. 1/2 कप दही
  3. आवश्यकतानुसार पानी
  4. 1 चम्मचराई,
  5. 1/2 चम्मच जीरा,
  6. 1/2 चम्मच हींग
  7. 2 चम्मचसफेद तिल
  8. 10-12करी पत्ते
  9. 4-5हरी मिर्च
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचहल्दी,
  12. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनियाजीरा पाउडर
  14. 1 चम्मचचीनी
  15. 6-7 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी,दही,नमक स्वादानुसार और आवश्यकतानुसार पानी लेकर इडली का बैटर बनाए। बैटर को 1/2 घंटे के लिए ढककर रख दे।

  2. 2

    अब इडली के बर्तन मे इस बैटर से इडली बना लेनी है।

  3. 3

    जब सारी इडली बन जाए तब चाकू से उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लेने है।

  4. 4

    अब एक कढाई लिजिए उसमे तेल गर्म किजिए और राई, जीरा,हींग,करी पत्ता का वघार किजिए।

  5. 5

    अब उसमे हरी मिर्च और सफेद तिल डाले।अब एक अलग बर्तन मे इडली के टुकडो मे सारे मसाले हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चीनी,धनियाजीरा पाउडर डालकर मिलाए।

  6. 6

    अब मसाला वाले टुकडो को कढाई मे डालकर फ्राई करे और थोडा क्रिस्पी होने दे।

  7. 7

    तो लिजिए तैयार है टमटम रवा इडली टुकडा। इसे ऐसे ही खाईए या केचप या लहसुन की चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Janvi Rawal
Janvi Rawal @khushahali
पर

Similar Recipes