वेजिटेबल चीला (vegetable cheela recipe in Hindi)

Mansi
Mansi @mansi1990

#cwkr यह मैनें अपनी हेल्दी डाइट के लिये बनाया। यह चीला बहुत पौष्टिक आहार से भरपूर है।

वेजिटेबल चीला (vegetable cheela recipe in Hindi)

#cwkr यह मैनें अपनी हेल्दी डाइट के लिये बनाया। यह चीला बहुत पौष्टिक आहार से भरपूर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
1 सर्विंग
  1. 4 चम्मचपिसा हुआ ओट्स
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 2कटी बीन्स
  4. 1/3शिमला मिर्च
  5. 1मध्यम आकार की गाजर
  6. 1टमाटर
  7. स्वाद अनुसारनमक व मसाले

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में हूं शिमला मिर्च बींस टमाटर और गाजर बारीक काट कर रख लेंगे।

  2. 2

    एक बाउल में 4 चम्मच पिसा हुआ ओट्स और एक चम्मच बेसन निकाल लेंगे। और उसमें सब्जी जो बारीक कटी हुई सब्जी है वह मिला लेंगे और अपने स्वाद अनुसार नमक हींग मिर्च सब मिलाकर पांच 10 मिनट के लिए इसको रख देंगे

  3. 3

    बैटर अच्छे से तैयार होने के बाद इसको तवे में सीखने के लिए फैला देंगे और थोड़ा सा इसमें घी या तेल डाल देंगे जिसे चीला तवे पर चिपके ना।

  4. 4

    इसे मध्यम आंच पर सिकने देंगे और जब एक तरफ से सिक जाए तक दूसरी तरफ से सेकने के लिये पलट देंगें।

  5. 5

    जब चीला सिक जाए तो इसे प्लेट में निकाल कर चटनी या अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mansi
Mansi @mansi1990
पर

कमैंट्स

Similar Recipes