सामग्री

10 मिनट
५ लोगो के लिए
  1. 1 कपपोहा
  2. 2आलू
  3. 1/2 कपप्याज कटा हुआ
  4. 1/2 कपप्याज कटा हुआ
  5. 1/2 कपप्याज कटा हुआ
  6. 1/2 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  7. 2हरी मिर्च बरिक कटी हुई
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1 चम्मचखटाई पाउडर
  13. 1 चम्मचशकर
  14. 1 चम्मचनमक
  15. 2 चम्मचभुना हुआ मूंगफली दाना

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पोहा में पानी डालकर अच्छी तरह से दो देंगे पानी को निकल देंगे एफआईआर हम पर हम पानी डालेंगे 2 से 3 मिनट के लिए रख देंगे 2 से 3 मिनट खराब हम पोहे से पानी निकल कर रख देंगे अब हम पोहे से पानी निकल कर ऐसे ही रहने देंगे जैसे पोगो अच्छे से फूल जाएगा और सॉफ्ट हो जाएगा पोहे को रखे हुए 5 मिनट हो गए हैं अब हम पोहा को एक बड़े बरतन में लेकर पोहा को मसाला लेंगे अब हम इसमें उबल हुए आलू दलकर मश कर देंगे अब हम इसमें आधा काटा प्याज़ आरडी कार्ति शिमला मिर्च और दो बारी कटी हुई हरी मिर्च दाल देंगे एक चम्मच जीरा धनिया

  2. 2

    अब हम सब मसाला को आलू और पोहा के मिश्रण में अच्छे से मिक्स कर लेंगे अब हम इससे कटलेट केला शुरू करेंगे हम थोड़ा मिक्स करेंगे लेंगे हाथो से गोल शेप देंगे इसे टिक्की की तरह शेप देंगे इस्क इसकी किनारों को चॉपिंग बोर्ड्स को घुमाते हुए शेयर देंगे!

  3. 3

    पान में तेल लेंगे और उसमें कटलस डालेंगे एक तराफ से पकाने के खराब दुसरी साइड से मध्यम आंच पर पकेंगे!

  4. 4

    और गरम गरम सर्वे करेंगे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Jyoti chhabra
पर

Similar Recipes