बेसन का चीला (Besan ka cheela recipe in hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मीणस
5,6 सर्विंग
  1. 3,4 कपबेसन
  2. 1 कपप्याज़
  3. 1 कपगाजर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 कपपानी
  8. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

10 मीणस
  1. 1

    पहले हम उसमें बेसन लेंगे कदम उस में डालेंगे नमक जीरा और लाल मिर्च पाउडर।

  2. 2

    अब हम उस में डालेंगे लंबा कटा हुआ प्यार गधा हुआ गाजर और पानी डालकर हम उसे अच्छे से मैं कर लेंगे और बेटा तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    अब हम तवा गर्म करेंगे और थोड़ा तेल लगाकर हम उसमें मैटर को डालेंगे और गोल करके छोड़ देंगे और फिर थोड़ा सीखने पर हम उसे पलटा देंगे।

  4. 4

    अब हम दोनों साइड में सीख लेंगे अच्छे से और उसे प्लेट पल निकाल देंगे और हम गरमा-गरम सर्व करेंगे चटनी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes