शाही बिरयानी (Shahi biryani recipe in hindi)

Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घटा
3लोग
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 3प्याज
  3. 5टमाटर
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक हरा मिर्ची
  5. 1/2पत्ता गोभी
  6. 2शिमला मिर्च
  7. 2गाजर
  8. 10मशरूम पीस
  9. 1/2 फूलगोभी
  10. 250 ग्रामपनीर
  11. 1 चम्मचशाही बिरयानी मसाला
  12. 1 चम्मचतंदूरी चिकन मसाला
  13. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  14. आवश्यकता अनुसारऑरेंज फूड कलर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

1 घटा
  1. 1

    चावल 15 से 20 मिनट भीगोइंग ए चावल को 15 से 20 मिनट स्टीम करेंगे

  2. 2

    अभी हम एक कड़ाई लेंगे उसमें प्याज़ कटा हुआ डालेंगे उसको उसको पिंक होने देंगे लहसुन अदरक और हरा मिर्ची डालेंगे पेस्ट

  3. 3

    अभी हम एक कड़ाई लेंगे उसमें प्याज़ कटा हुआ डालेंगे उसको पिंक होने देंगे लहसुन अदरक और हरी मिर्ची का पेस्ट डालेंगे

  4. 4

    अभी हम टमाटर डालेंगे ग्राइंड किए हुए उसको हम होने देंगे थोड़ी देर कुक होने देंगे जब तक तेल निकले

  5. 5

    मसाले ऐड करेंगे स्वादानुसार नमक अभी हल्दी पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च डालेंगे और किचन किंग मसाला तंदूरी चिकन मसाला शाही बिरयानी मसाला

  6. 6

    अभी हम गाजर डालेंगे शिमला मिर्च पत्ता गोभी और फूल गोभी अभी हम मशरूम डालेंगे पनीर और सोयाबीन डालेंगे अब हम इसमें स्टीम किए हुए चावल डालेंगे अभी हम मिक्स करेंगे हम रंग डालेंगे फूड कलर हम कोयले को जलाएंगे जले हुए कोयले को चावल में डालेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
पर

Similar Recipes