शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपलौकी कद्दूकस
  3. 1/2 कप प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  4. 1/2 कप धनिया पत्ती बारीक़ कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचअजवाइन
  9. 1/2 कपदही
  10. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को कद्दूकस कर लेंगे ल

  2. 2

    फिर बेसन, लौकी, प्याज़, हरी मिर्च, धनिया को ेएक बाउल मे लेंगे l

  3. 3

    फिर लाल मिर्च पाउडर, नमक, अजवाइन, दही डालकर मिलाएंगे l

  4. 4

    जरूरत पड़े तो पानी डालकर घोल बनाये l

  5. 5

    फिर पैन मे घोल डाले, थोड़ा सा तेल डाले, और दोनों तरफ से सेके l

  6. 6

    गरमा गरम लौकी के चिले को टोमेटो सॉस, हरी चटनी के साथ परोसीये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes