फिश करी (fish curry recipe in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Nv
आज मैने बहुत ही टेस्टी फिश करी बनाई है।जो बहुत ही जल्दी और स्वादिष्ट बनती है। आप भी बनाये ।इसे आप चावल और रोटी के साथ खाये ।

फिश करी (fish curry recipe in hindi)

#Nv
आज मैने बहुत ही टेस्टी फिश करी बनाई है।जो बहुत ही जल्दी और स्वादिष्ट बनती है। आप भी बनाये ।इसे आप चावल और रोटी के साथ खाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 250 ग्राममछली रोहु ।(6 पीसेस)
  2. 2प्याज ।
  3. 2टमाटर ।
  4. 6कली लहसुन ।1 छोट्टा टुकड़ा अदरक ।
  5. 1 चमचनमक ।
  6. 1 चमचला, मिर्ची ।
  7. 1/4 चमचहल्दी ।
  8. 1 चमचधनिया पाउडर ।
  9. 1 चमचगरम मसाला ।
  10. 1पोट ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले मछली के पीसेस को तल कर निकाल ले ।फिर 2 प्याज़ को काट ले और तेल मे तल कर निकाल ले ।ठण्डा कर ले फिर मिक्सी मे 2 टमाटर,8 लहसुन कली,अदरक का टुकड़ाको साथ मे पीस ले ।

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाई रखे और 4 चमच तेल डाले फिर ये प्याज़ और टमाटर वाला पीसा मसाला डाले।और भुने।फिर 1 चमच लाल मिर्ची,1/2 चमच हल्दी,1 चमच धनिया और 1 चमच नमक डाल कर थोड़ा पानी डाल कर भूने ।

  3. 3

    जब तेल निकलने लगे तब मछली के पीसेस डाले और 2,4 मिनट उलटे पलटे फिर 1 कप पानी डाले ग्रेवी के लिये।और 5 मिनट गैस सीम मे रखे।फिर 1/2 चमच गरम मसाला उपर से डाले और धनिया पत्ता डाल दे ।लिजिये तैयार हे फिश करी परोसिये चावल और रोटी के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes