गोवन फिश करी (Goan Fish Curry Recipe In Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Ebook2020
#State10
#Goa
#Week10
गोवा फेमस है मछली के लिये और प्रोन्स के लिये ।वहां के मछली बनाने का अलग ही तरिका है ।आज मैने भी वहां की फिश करी बनाई है और वो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है ।

गोवन फिश करी (Goan Fish Curry Recipe In Hindi)

#Ebook2020
#State10
#Goa
#Week10
गोवा फेमस है मछली के लिये और प्रोन्स के लिये ।वहां के मछली बनाने का अलग ही तरिका है ।आज मैने भी वहां की फिश करी बनाई है और वो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग ।
  1. 1/2 किलोमछली
  2. 2प्याज
  3. 1 कटोरीनारियल कीसा हुआ
  4. 1 चम्मच हल्दी
  5. 1 चम्मच जीरा
  6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1 कटोरीइमली का पानी
  8. 1 चम्मच गरम मसाला पीसा
  9. 12लहसुन कली
  10. 1अदरक का टुकड़ा
  11. 1 चम्मच राई
  12. 4 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब मसाले तैयार कर ले ।निकाल कर रखे ।नारियल को काट ले ।प्याज अदरक और लहसुन अलग से काट कर रखे ।

  2. 2

    अब मिक्सी मे नारियल,जीरा,धनिया पाउडर,हल्दी,गरम मसाला, लाल मिर्च,,अदरक,लहसुन,राई, इमली का पानी डाल कर पीस ले ।

  3. 3

    अब गैस पर कड़ाई रखे और प्याज,अदरक,लहसुन,को सेके सीम पर 4 चमच तेल डाले हल्का गुलाबी हो जाये तब पीसा वाला मसाला डाले।हल्का 2 मिनट भूने फिर 2 कप पानी डाले ।और उबलने पर मछली के पीसेस डाल दे ।1/2 चमच नमक डाल दे ।5 मिनट उबलने दे फिर गैस बन्द कर दे ।

  4. 4

    उपर से धनिया पत्ता डाल दे ।तैयार है गोवा की फिश करी टेस्टी,और चावल के साथ खाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes