काले चने के कबाब (kale chane ka kabab recipe in Hindi)

rati rastogi
rati rastogi @rati1

काले चने के कबाब (kale chane ka kabab recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
3/4 लोग
  1. 250 ग्रामकाले चने
  2. 3-4ब्राउन ब्रेड
  3. 1प्याज, बारीक कटा हुआ
  4. 3-4लहसुन
  5. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक, कद्दूकस किया हुआ
  6. 2-3हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  7. स्वाद अनुसारधनिया, बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काले चने को कम से कम 5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

  2. 2

    अब फूड प्रोसेसर में चने को थोड़े से पानी के साथ पीस लिजिएं।

  3. 3

    फिर इसमें बची हुई सामग्री जैसे हरी मिर्च, प्याज, अदरक और मसाले डालें।

  4. 4

    फिर मिश्रण में मौजूद पानी को ब्राउन ब्रेड डालकर सोख लिजिएं

  5. 5

    यह मिश्रण को स्थिरता में लाने का एक काफी अच्छा तरीका है।

  6. 6

    फिर इसमें गरम मसाला डालें

  7. 7

    अब कबाब के मिश्रण को कुछ देर के लिए एक तरफ रख दीजिये

  8. 8

    फिर नॉनस्टिक तवे पर तेल गर्म कर लें।

  9. 9

    अब मिश्रण से हाथ से कबाब बना लें।

  10. 10

    फिर नॉनस्टिक तवे पर बहुत ही कम तेल का इस्तेमाल करते हुए दोनों तरफ से कबाब को रोस्ट कर लें।

  11. 11

    अंत में पुदीने की चटनी के साथ सर्व कर लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
rati rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes