केरेमलाइज्ड मावा कुल्फी (caramelized mawa kulfi recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#box #a
#coconut/dudh/chini
कुल्फी तो आपने बहुत सी खाई होंगी,आज मैं आपको खिलाती हूं मावा कोकोनट केरेमलाइज कुल्फी,जो खाने में लाज़वाब है।
मेरा वादा है एक बार अगर खाई तो दुबारा जरूर मांगेंगे। तो चलिए बनाते हैं।

केरेमलाइज्ड मावा कुल्फी (caramelized mawa kulfi recipe in Hindi)

#box #a
#coconut/dudh/chini
कुल्फी तो आपने बहुत सी खाई होंगी,आज मैं आपको खिलाती हूं मावा कोकोनट केरेमलाइज कुल्फी,जो खाने में लाज़वाब है।
मेरा वादा है एक बार अगर खाई तो दुबारा जरूर मांगेंगे। तो चलिए बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1/2 कपमावा
  3. 3/4 कपफ्रेश कोकोनट कद्दूकस किया हुआ
  4. 1-1.5 कपशुगर
  5. 1 चम्मचअरारोट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें।अब दूध को किसी भारी तले के बर्तन में गरम होने रखें,१/२ कप दूध को बचा लें। उबले आने पर फ्लेम मीडियम करें और दूध को बीच बीच में चलाते रहें।

  2. 2

    तब तक हम दूसरी तरफ केरेमल बनायेंगे। नॉन स्टिक पैन में शुगर डालकर हाई फ्लेम पर रखें,अभी इसे चलाना नहीं है, थोड़ी देर में ये मेल्ट होना शुरू हो जायेगी।

  3. 3

    जब ये आधी मेल्ट हो जाए तब पैन को उठाकर गोल गोल घुमाएं और शुगर को मेल्ट करें।अब स्पेचुला से चलाते हुए पूरी तरह मेल्ट करें,ये शुगर कैरेमल बन गया है।

  4. 4

    अब केरेमल को दूध में डालें लेकिन दूध को चलाते रहें जिससे इसमें लंप्स ना पड़ें।अभी 5-7 मिनिट तक इसे पकाना है फिर इसमें कोकोनट पाउडर डालकर मिलाएं।(केरेमल डालते ही दूध का कलर चेंज हो जाएगा)

  5. 5

    बचे हुए १/४ कप में अरारोट डालकर मिलाएं और इसे कुल्फी मिक्सचर में डालकर लगातार चलाते हुए 5-7 मिनट तक और पकाएं।अब फ्लेम ऑफ कर दें।

  6. 6

    जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तब मावा डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इसे किसी डब्बे में भरकर क्लिंग रैप से कवर करके डीप फ्रीजर में 8-9 घंटे सेट होने रखें। अगर आपके पास कुल्फी मोल्ड है तो आप उसमें भी जमा सकते हैं।

  7. 7

    9 घंटे बाद फ्रीजर से निकाल कर इसे पानी में 1 मिनिट रखें और चाकू लगाकर घुमाते हुए निकलें।अब चाकू से कट करके स्वादिष्ट केरेमलाइज्ड मावा कट कुल्फी को सभी के साथ एंजॉय करें।

  8. 8

    अगर आपको मेरी रेसिपीज पसंद आती हैं तो प्लीज मुझे cooksnap जरूर करें और मुझे फॉलो करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes