कटोरी मलाई केक (katori malai cake reicpe in Hindi)

Dimple Sushil Malhotra
Dimple Sushil Malhotra @Dimple191

कटोरी मलाई केक (katori malai cake reicpe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपचीनी
  3. 3बड़े चम्मचदही
  4. 2 बड़े चम्मचकुकिंग ऑयल
  5. 1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मच बेकिंग सौडा
  7. 3 कपदूध
  8. 4 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारडार्क चॉकलेट
  10. 1 चुटकीवनीला एसेंस
  11. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  12. आवश्यकतानुसारअपने पसंद के ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा, पीसी चीनी,बेकिंग पाउडर औऱ बेकिंग सौडा छान ले

  2. 2

    अब दही कुकिंग ऑयल औऱ वाणिल्ला एसेंस मिला ले अच्छे से

  3. 3

    अब इसमें ड्राई मिक्स मिलते जाए औऱ दूध भी थोड़ा थोड़ा करके मिला दे औऱ कटोरी गरीस करके उसमे डाल दे

  4. 4

    अब पानी गर्म होने रख दे कड़ाही मे औऱ ढक कर अच्छा गर्म करले औऱ बाद मे निचे स्टैंड लगा के उसपे सभी कटोरी रख कर 15 मिनट बेक करले

  5. 5

    अब एक पैन मे डेढ़ कप दूध ले अच्छा उबाल आने पर 2 छोटेचम्मचचीनी डाल कर अच्छे से गाढ़ा करले अब आधा कप दूध मे कॉर्न फ्लोर डाल कर अच्छे से मिला ले औऱ फिर उसे भी दूध मे डाल कर पकाए औऱ आंच कम रहे. अच्छे से गाढ़ा होने पर रूम टेम्परेचर पर ठंडा करले कटोरी के केक औऱ ये दूध को भी

  6. 6

    अब ज़ब दोनों ठन्डे हो जाये तो फोर्क की हेल्प से छेद करदे केक मे औऱ दूध उसपे अच्छे से डाल कर कवर करले अब आप ड्राई फ्रूट्स बारीक़ काट कर डाल दे.इसे फ्रिज मे ठंडा होने रख दे औऱ 2हॉर्स बाद ये एक दम सेट ठंडा सर्व करने के लिए तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dimple Sushil Malhotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes