चीज़ ब्रेड पोटैटो नगेट्स (cheese bread potato nuggets recipe in Hindi)

Monika
Monika @monikabhutaani88

#Cwkr
#box #a
ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगते है एक बार बनाकर जरूर ट्राई कीजिएगा।।

चीज़ ब्रेड पोटैटो नगेट्स (cheese bread potato nuggets recipe in Hindi)

#Cwkr
#box #a
ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगते है एक बार बनाकर जरूर ट्राई कीजिएगा।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 7 मिनट
3 से 4 लोग
  1. 4स्लाइस ब्रेड
  2. आवश्यकतानुसार वेजिटेबल ऑयल फ्राई करने के लिए
  3. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर / चावल आटा
  4. 1आलू उबला हुआ
  5. 1प्याज, शिमला मिर्च
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  8. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार मोजरेला चीज़ ग्रेटेड

कुकिंग निर्देश

5 से 7 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में थोड़ा सा पानी ले अब ब्रेड स्लाइस को पानी में डिप कीजिए डिप करने के बाद ब्रेड को हाथ से दबा कर ब्रेड को गोल करके पानी निकाल ले अब एक बाउल में ब्रेड रखिए इसमें कटी हुई शिमला मिर्च,प्याज धनिया, हरी मिर्च आलू इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले।।

  2. 2

    अब इसमें चाट मसाला, नमक,अमचूर चिली फ्लेक्स और कॉर्न फ्लोर आटा डालकर मिक्स करे इसको आटे की तरह मल ले अब छोटा सा गोल पेड़ा बनाए इसको उंगली से दबाकर इसमें मोसराला चीज़ भरिए इसको फोल्ड(बंद करके) करके कोई भी आकार (शेप) दे दीजिए।।

  3. 3

    अब एक पैन में तेल गरम करने के लिए रख दीजिए जब तेल अच्छे से गरम हो जाए उसमे जो आपने चीज़ नगेट्स बनाकर रखे है तलने के लिए डाले इसे मध्यम आंच पे रखे और जब भूरा रंग न हो जाए उसे तलने दीजिए।।

  4. 4

    अब एक ट्रे में नैपकिन में निकाल ले ताकि एक्स्ट्रा तेल निकाल जाए अब तैयार है आपके पोटैटो चीज़ नगेट्स ।। इसे आप टोमाटोकैचअप के साथ सर्व करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika
Monika @monikabhutaani88
पर

कमैंट्स

Similar Recipes