चीज़ स्टफ्ड पोटैटो कटलेट (Cheese stuffed potato cutlet recipe iin Hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#rain
आलू और बेसन को मिलाकर मैने ये कटलेट बनाए हैं,स्टफ़िंग चीज़ से की है।खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं ,और बन भी जल्दी जाते हैं ।बारिश का मौसम हो और चीज़ स्टफ्ड कटलेट साथ में हो तो बात ही कुछ और होती है ।।

चीज़ स्टफ्ड पोटैटो कटलेट (Cheese stuffed potato cutlet recipe iin Hindi)

#rain
आलू और बेसन को मिलाकर मैने ये कटलेट बनाए हैं,स्टफ़िंग चीज़ से की है।खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं ,और बन भी जल्दी जाते हैं ।बारिश का मौसम हो और चीज़ स्टफ्ड कटलेट साथ में हो तो बात ही कुछ और होती है ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०
  1. 2बड़े आलू
  2. 1/4 कप बेसन
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 टुकड़ाअदरक
  12. 10/12चीज़ के टुकड़े
  13. आवश्यकता अनुसारतेल शैलो फ्राई करने के लिए (घी हो तो ज्यादा अच्छा है)
  14. आवश्यकता अनुसार थोड़ा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

२०
  1. 1

    आलू को उबले कर लीजिए,अदरक को कद्दूकस कर लीजिए।अब उबले किए हुए आलू का छिलका उतारकर उनको मैश कर लीजिए ।

  2. 2

    मैश किए आलू में बेसन मिला दीजिए,सारे मसाले भी मिला दीजिए ।अच्छे से मिक्स करके उनकी छोटी छोटी बॉल्स बनाके बीच में कटी हुई चीज़ के दो दो टुकड़े रख कर उनको कटलेट का आकार दे दीजिए।

  3. 3

    अब इनको फ्राई पेन को गरम करके उसपे थोड़ा तेल डाल कर कटलेट को शैलो फ्राई कीजिए मीडियम से स्लो आंच पर जब तक कि वो गोल्डन ब्राउन ना हो जाएं तब तक ।

  4. 4

    पलट ते हुए इनको गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं। अब एक सर्विंग ट्रे में इनको निकालकर सर्व कीजिए थोड़ा चीज़ कद्दूकस करके इनके उपर डालिए,थोड़ा चाट मसाला और धनिया पत्ती कटी हुई ।टोमाटोसॉस और चिली सॉस के साथ सर्व कीजिए गरम गरम चीज़ स्टफ्ड पोटैटो कटलेट।।

  5. 5

    नोट:आप इसमें लहसुन,प्याज और सब्जियां भी छोटा छोटा कट करके एड कर सकते हैं।मैने नहीं किया है ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes