आलू पोहा(aloo poha recipe in hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
शेयर कीजिए

सामग्री

10,12 मीणस
4,5 सर्विंग
  1. 2 कपचूड़ा
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1हरी मिर्च
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 2आलू (उबला हुआ)
  6. 1टमाटर
  7. 1 शिमला मिर्च
  8. 2प्याज़
  9. 1गाजर घसा हुआ
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 5,6कड़ी पत्ता
  13. 1/2 चम्मचसरसो
  14. 1/2नीम्बू

कुकिंग निर्देश

10,12 मीणस
  1. 1

    पहले हम चूड़ा को अच्छे से धोकर उसे एक साइट पर रख देंगे रखने से पहले हम उसे एक चलने में ध्यान देंगे जैसे कि सब पानी निकल जाए।

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई लेंगे उसमें थोड़ा तेल गर्म करेंगे उसके बाद हम डालेंगे सरसों करी पत्ता प्याज़ उसके बाद हम उससे अच्छे से चला लेंगे फिर हम डालेंगे उसमें गाजर शिमला मिर्च और आलू डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    फिर हम डालेंगे उसमें टमाटर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे फिर हम उस में डाल देंगे बिग आया हुआ चूड़ा और अच्छे से मिक्स कर लेंगे फिर हम नींबू का रस डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    यह लीजिए हमारा स्वादिष्ट आलू पोहा तैयार हो गया है इसे गरमा गरम चटनी के साथ खाएं और हम इसे धनिया पत्ता से भी गाने कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes