मैंगो आइस क्रीम (Mango icecream recipe in Hindi)

Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
सासाराम
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगों के लिए
  1. 1 लीटर दूध - फूल क्रीम
  2. 500 ग्राम आम
  3. 15 मैरी गोल्ड बिस्कुट
  4. 200 ग्राम चीनी
  5. 2चम्मच- सूखे मेवे

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    1 लीटर दूध को कढ़ाई में डालकर उबाल लेंगे उसके बाद बिस्कुट को छोटे-छोटे टुकड़ा करके इसका फाइन पाउडर तैयार कर लेंगे

  2. 2

    बिस्कुट वाले पाउडर में दूध मिलाकर और उसका एक फाइन पेस्ट तैयार करेंगे उसके बाद इसको दूध में डालकर अच्छी तरह चलाते हुए मिला लेंगे और दूध में गाढ़ा होने तक पकाएंगे

  3. 3

    चीनी मिलाकर 2 से 3 मिनट तक पकाएंगे उसके बाद गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा कर लेंगे ।ठंढे मिश्रण में आम और ताजा मलाई मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेंगे

  4. 4

    अब इस मिश्रण को 1 कनटेनर में डाल लेंगे उपर सूखे मेवे डालेंगे अच्छी तरह पेपर से कवर करके फ्रिज में 8 से 10 घंटे के लिए रख देंगे जिसे कि आइसक्रीम अच्छी तरह जैम जाये

  5. 5

    अब आपके मैंगो आइसक्रीम बनकर बिल्कुल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Singh
Neelam Singh @Neelamcooks
पर
सासाराम

कमैंट्स

Similar Recipes