सोयाबीन कबाब (soyabean kabab recipe in Hindi)

Monica Anand
Monica Anand @monica_anand

#box #b
#soyabean nuggets

सोयाबीन कबाब (soyabean kabab recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#box #b
#soyabean nuggets

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपसोयाबीन की बड़ी
  2. 1/2 कपपोहा
  3. 1उबला आलू
  4. 2प्याज़
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसारकद्दूकस किया हुआ अदरक
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्कता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सोयाबीन की बड़ी 20 मिनट के लिए गरम पानी में भिगोएं. - पानी में पोहा 2 से 3 बार धोकर मैश कर लें. - अब मिक्सी में सोयाबीन बड़ी, प्याज, हरी मिर्च, धनिया, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, अदरक, चाट मसाला, अमचूर और नमक डालकर पीस लें. - इस मिक्सचर को बर्तन में निकाल लें.

  2. 2

    फिर इसमें गरम मसाला, धनिया पत्ती, पोहा और आलू मैश करके कबाब के लिए मिक्सचर तैयार कर लें. - अब हाथ में थोड़ा मिक्सचर लें, इसे गोल करके हथेली से दबाकर लोई का शेप देकर प्लेट में रख दें. इसी तरह पूरे मिश्रण से कबाब तैयार कर लें. - गैस पर नॉन स्टिक तवा गर्म करें.

  3. 3

    तवे पर तेल डालकर इस पर कबाब रख कर सेकें. मध्यम आंच पर ब्राउन होने तक कबाब सेकें. कबाब को पलटकर दूसरी तरफ से भी सेकें और प्लेट में निकाल लें. - इसी तरह सभी कबाब शेक कर प्लेट में निकाल लें. लीजिए तैयार हैं गर्मागर्म सोयाबीन कबाब. इन्हें सॉस या चटनी के साथ स्नैक्स में एंजॉय करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Anand
Monica Anand @monica_anand
पर

कमैंट्स

Similar Recipes