स्प्राउट्स स्टफिंग चाट (sprouts stuffing chaat recipe in Hindi)

Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
जामनगर गुजरात

#ebook2021#week8#spourt खटा मिठा स्वाद बच्चे ओर बडे सभी को पसंद है. अकुरित मूंग ओर चने ओर वेजीटेब्ल से चाट बनाया है. मूंग ओर चने में फाइबर की मात्रा बहुत होती है इसे अकुरित करने से इस में विटामिन ए, सी, की मात्रा अधिक हो जाती है.
किसी भी रूप से इसे हमारे खाने में इसे सामिल कर शकते है.

स्प्राउट्स स्टफिंग चाट (sprouts stuffing chaat recipe in Hindi)

#ebook2021#week8#spourt खटा मिठा स्वाद बच्चे ओर बडे सभी को पसंद है. अकुरित मूंग ओर चने ओर वेजीटेब्ल से चाट बनाया है. मूंग ओर चने में फाइबर की मात्रा बहुत होती है इसे अकुरित करने से इस में विटामिन ए, सी, की मात्रा अधिक हो जाती है.
किसी भी रूप से इसे हमारे खाने में इसे सामिल कर शकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपअकुरित मूंग
  2. 1 कपअकुरित चना
  3. 1 कप बारीक कटा हुआ गाजर
  4. 1/2 कपकटा हुआ सिमलामिच
  5. 2उबाले हुआ आलू के टुकड़े
  6. मसाले के लिए
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाटमसाला
  10. 1 चमचनींबू का रस
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 कपनाइलोन सेव
  13. स्वादानुसार गुड़ ओर इमली की मिठी चटनी
  14. आवश्कता अनुसारहरा धनिया ओर मीची की चटनी
  15. आवश्यकतानुसारपानी
  16. 4टमाटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब से पहले अकुरित मूंग को कुकर में आधा कप पानी ओर निमक डाल के एक विसल करे. बाउल में निकाल दिजिए. बहुत ज्यादा
    उबालना नहीं है.
    कुकर में चना ओर निमक ओर दो कप पानी डाल के 5 से 6 विसल करे. ठंडा होने के लिए रखे.

  2. 2

    गाजर ओर सिमलामिच बारीक चोप करे ओर उबाले हुआ आलू के छोटे टुकड़े करे.
    एक बाउल में उबाले हुआ अकुरित मूंग, चना लिजीए इस में कटा हुआ गाजर, सिमलामिच, आलू, (आप चाहे तो बारीक कटा हुआ प्याज़ भी ले शकते है.)सभी मसाले डाले निमक जरूरत हो तो डाले. (उबाल में डाला हुआ है.)
    सभी को अच्छे से मिला दिजिए.स्टफिंग तेयार किजीए.

  3. 3

    टमाटर के अदर स्टफिंग भर ने के लिए अदर का बीज वाला भाग चाकू की मदद से चाकू को चारो ओर धुमाते हुए निकाल दिजिए.(टमाटर के बीज वाला पानी मे ने सब्जी बनाते समय इसतेमाल कर लिया.)

  4. 4

    टमाटर के अदर तेयार कि हुए स्टफिंग डाले.इस पे सेव डाले ओर मिठी चटनी डाले, हरी चटनी डाले.फिर से सेव डाल दिजिए. तेयार है स्पाउड टमाटर चाट इसे र्सव करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
पर
जामनगर गुजरात
without onion garlic cooking 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes