राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी (Rajasthani gatte ki sabzi recipe in hindi)

ayansh
ayansh @cook_23985301
Guwahati, असम, भारत

#new
#ebook21

ये एक फ़ेमस राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी है जो कि बेसन से बनती है और बहुत ही अच्छी लगती है खाने में तथा फ़ायदेमंद भी है क्यूँकि ये बेसन से बनती है

राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी (Rajasthani gatte ki sabzi recipe in hindi)

#new
#ebook21

ये एक फ़ेमस राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी है जो कि बेसन से बनती है और बहुत ही अच्छी लगती है खाने में तथा फ़ायदेमंद भी है क्यूँकि ये बेसन से बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 4टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 टुकड़ाअदरक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचधनिया
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचज़ीरा
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन ले उसमें अजवाइन,नमक,थोड़ी हल्दी,लाल मिर्च और एक चम्मचतेल डाले और सब अच्छे से मिला ले अब इसमें चार चम्मच दही डाले और नरम आटा लगा ले पानी तभी डाले जब ज़रूरत हो

  2. 2

    अब गैस में पानी चढ़ा दे तब तो आटा को तेल लगा के एक बार मिला ले इससे हाथ में ना चिपके अब एक लोई ले उसको बेलन जैसे आकार में बना ले छोटे अब पानी उबाल रहा हो तभी एक एक करके पानी में डाले

  3. 3

    और तेज़ आँच में १२-१४ मिनट तक पकाए फिर निकल ले और ठंडा होने पर छोटे छोटे भाग कर ले

  4. 4

    अब एक पैन ले उसमें तेल डाले ज़ीरा हींग थोड़ी कसुरी मेंथी डाल के चलाए गैस बिलकुल धीमी कर दे अब इसमें हल्दी धनिया और चलाए अब टमाटर अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना के डाल दे तब तक पकाए टमाटर तेल ना छोड़ दे

  5. 5

    अब इसमें आधी कटोरी दही मिलाए और पकाए फिर नमक डाले और गट्टे मिला दे थोड़ी देर पकाए

  6. 6

    अब उसमें गट्टे उबालने में जो पानी बचा उसी को थोड़ा मिलाए जितना आपको करी रखनी हो गरम मसाला मिलाए और थोड़ी देर चलाए हरा धनिया मिलाए और तैयार है गट्टे की सब्ज़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ayansh
ayansh @cook_23985301
पर
Guwahati, असम, भारत
I love cooking 🥘 because I m foodie😋😋🍧🍧#Innovative recipes#luv cooking 🍳
और पढ़ें

Similar Recipes