अंकुरित मूंग का सूप (Ankurit moong ka soup recipe in hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#ebook2021
#week8
#sprouts
#अंकुरितमूंगकासूप
अंकुरित मूंग का सूप बहुत ही पौष्टिक होता है ।इस सूप को इम्यूनिटी बूस्टर सूप भी कहा जा सकता है। इस सूप में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जिस कारण इस का सेवन करने से हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ती है।मूंग के सूप के निमित सेवन से हम इस महामारी में अपने आप की इम्यूनिटी बढ़ा सकते है। इसका स्वाद भी बहुत बढ़िया लगता है आप भी इसे एक बार जरूर ट्राई करें और को भी ये बहुत पसंद आएगा।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -25 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीअंकुरित मूंग
  2. 1टमाटर और 1छोटा प्याज़
  3. 5-6कली लहसुन
  4. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/8 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी धनिया
  9. 1 चम्मचदेसी घी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2नींबू का रस
  12. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

20 -25 मिनट
  1. 1

    अंकुरित मूंग को अच्छी तरह से धो लें।एक कुकर में 1 चम्मच घी डालें और जब घी गरम हो जाए तब उसमें जीरा डालें और लेहुसन डाल दे जब लहसुन गुलाबी रंग का हो जाए तब इसमें कटी हुई प्याज़ और अदरक डाल दें और 2-3 मिनट पकाएं ।

  2. 2

    अब इसमें टमाटर और(2 चम्मच अंकुरित मूंग अलग से रख दे सर्व करते समय डालने के लिए) बाकी अंकुरित मूंग साथ में हल्दी और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें और 1 +1/2 गिलास पानी डाल दे।

  3. 3

    और कुकर का ढक्कन बंद कर के 3 सीटी आने तक पका लें।जब कुकर ठंडा हो जाए तो पके हुए मूंग को मिक्सर में डाल कर पीस लें।

  4. 4

    मूंग के इस पेस्ट को किसी तपेली में निकाल लें और इसमें जरूरत अनुसार पानी और नमक डाल कर अच्छी तरह से उबाल लें। अब इसमें नींबू का रस डाल दे।मूंग का सूप तैयार है।इसे गरम गरम ही परोसें और उपर से भुने हुए जीरे का पाउडर, काली मिर्च पाउडर,हरी धनिया और 1 चम्मच अंकुरित मूंग डाल कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes