मैक पफ (Mac puff recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#box
#c
मैंने पहली बार बनाएं हैं खाने में तो अच्छे बने हैं लेकिन बच्चो को भीबहुत पसंद आए हैं और बच्चे तो बहुत पसंद करते है मैक पफ ये बहुत सी वेजीस से बने हैं बच्चे बड़े सब खुश हो कर खाते हैं!

मैक पफ (Mac puff recipe in hindi)

#box
#c
मैंने पहली बार बनाएं हैं खाने में तो अच्छे बने हैं लेकिन बच्चो को भीबहुत पसंद आए हैं और बच्चे तो बहुत पसंद करते है मैक पफ ये बहुत सी वेजीस से बने हैं बच्चे बड़े सब खुश हो कर खाते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1शिमला मिर्च
  2. 1गाजर
  3. 1प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  6. 2चीज़ क्यूब
  7. 2 कपमैदा
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  10. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में नमक, तेल और बेकिंगपाउडर मिक्स करके गूंथ लें

  2. 2

    सब सब्जियां काट लें अब बटर पैन में गर्म करेंप्याज डालें और उसको भून लें

  3. 3

    फिर उसमें टमाटर मिक्स करेंऔर शिमला मिर्च मिक्स करें

  4. 4

    अब उसमें गाजर मिक्स करेंऔर उसको पकने दें और स्वीट कॉर्न मिक्स करें

  5. 5

    अब उसको ठंडा कर लें और उसमें चीज़ मिक्स करें

  6. 6

    अब मैदा की लोई बना कर बेल लेंउसमें मिक्स भरे

  7. 7

    अब चारों तरफ पानी लगा कर उसको ऊपर एक और मैदा की लोई बेल कर उसको ऊपर से बंद कर के मैक पफ की तरह बनाएइस तरह सब बना ले

  8. 8

    अब तेल गर्म करें और उसमे मैकपफ फ्राई करें

  9. 9

    जब बन जाए तो सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes