आलू पनीर समोसा (aloo paneer samosa recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#box#c
समोसे खाना सबको बहुत अच्छा लगता है. मैंने भी आज बनाएं देखिये कैसे बने है.

आलू पनीर समोसा (aloo paneer samosa recipe in Hindi)

#box#c
समोसे खाना सबको बहुत अच्छा लगता है. मैंने भी आज बनाएं देखिये कैसे बने है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3-4सर्विंग्स
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 2चम्मच देसी घी या तेल का मोयन
  3. 1/4 चम्मच अजवाइन
  4. 1/3चम्मच नमक
  5. 1/2 कटोरीहल्का गरम पानी
  6. अंदर भरने की सामग्री :-
  7. 4उबले आलू
  8. 50 ग्रामपनीर
  9. 1/2 कटोरीहरे मटर उबले
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  11. 1/4 चम्मच हल्दी
  12. 1/2चम्मच अनारदाना पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 छोटी चम्मचचम्मच बेसन
  15. आवश्यकतानुसारऑयल तलने के लिए
  16. 2 चम्मच हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे लेंगे. मैदे मे अजवाइन, नमक, घी गरम किया हुआ मोयन डालेंगे और मिलाएंगे. मिलाने के बाद मैदा हाथ मे लडू की तरह बंधना चाहिए. इससे पत्ता चलता है की हमारा मोयन ठीक मात्रा मे है.

  2. 2

    अब हम 1/2कटोरी पानी गरम करके आटा गूँध लेंगे. आटा थोड़ा सख्त गूंध कर 10मिनट के लिए ढककर रख देंगे.

  3. 3

    अब हम भरने के लिए मसाला तैयार कर लेंगे. उबले आलू मैश कर लेंगे. एक पेन मे 1चमच्च तेल डालेंगे तेल गरम होने पर बेसन डालेंगे. बेसन को भुनेगे फिर मटर, पनीर, मैश आलू डालेंगे. ऊपर से नमक, मिर्च, हल्दी डालकर मिलाएंगे हरा धनिया डालकर मसाला तैयार हो जाएगा. ठंडा होने देंगे.

  4. 4

    अब हम मैदे की लोई लेंगे और रोटी की तरह बेल लेंगे. अब दो हिस्सों मे काट लेंगे. 1हिस्सा लेकर कोन की शेप देंगे और मसाला भर कर ऊपर के हिस्से को पानी लगा कर चिपका देंगे. इसीलिए तरह सारे समोसे तैयार कर लेंगे.

  5. 5

    अब हम कड़ाही मे तेल डालेंगे. तेल की आंच हल्की गरम रखनी है फिर समोसे डालने है धीमी आंच पर तलने है दोनों तरफ से भूरा होने तक.

  6. 6

    हमारे स्वादिस्ट, चटपटे आलू पनीर समोसे तैयार है. इन्हे आप तीखी, मीठी चटनी, सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes