दही भल्ला (dahi bhalla recipe in Hindi)

Mona sharma
Mona sharma @cook_mona123

#cwnh मूंग दाल का दही वडा /
#week2
#snacks

दही वडा या दही भल्ला यह एक अत्यंत लोकप्रिय व स्वादिष्ट स्नैक्स है। इसका नमकीन, मीठा , चटपटा स्वाद सब को बहुतअच्छा लगता है।मूंग दाल का दही वडा बहुत हल्का और सुपाच्य होता है ।यह खाने में मज़ेदार लगता है । इसे बनाना भी बहुत आसान है।

दही भल्ला (dahi bhalla recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#cwnh मूंग दाल का दही वडा /
#week2
#snacks

दही वडा या दही भल्ला यह एक अत्यंत लोकप्रिय व स्वादिष्ट स्नैक्स है। इसका नमकीन, मीठा , चटपटा स्वाद सब को बहुतअच्छा लगता है।मूंग दाल का दही वडा बहुत हल्का और सुपाच्य होता है ।यह खाने में मज़ेदार लगता है । इसे बनाना भी बहुत आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 200 ग्रामधुली हुई मूंग की दाल (5-6 घंटा भीगी हुई)
  2. 1 छोटा चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. आवश्यकतानुसार वड़े तलने के लिए तेल
  6. अन्य सामग्री
  7. 1/2 किलोताज़ी दही
  8. 2-3 बड़े चम्मचदूध
  9. 2 चम्मचशक्कर
  10. 1/2 चम्मचकाला नमक
  11. 2-3 चम्मचइमली की मीठी चटनी
  12. 2-3 चम्मचहरी धनिया की तीखी चटनी
  13. 1 चम्मचभुना हुआ ज़ीरा
  14. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हरी धनिया
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कटोरे में दही, दूध और शक्कर डालकर अच्छे से फेंटें ।इसे फ्रिज में रख दें।

  2. 2

    एक मिक्सर जार में भीगी हुई दाल, अदरक मिर्च का पेस्ट, नमक, हींग, आवश्यकतानुसार थोड़ा पानी डालें और पीस लें।मिश्रण पतला नहीं होना चाहिए।

  3. 3

    इसे किसी बोल में निकाल लें ।1/2 घंटा इसे रेस्ट करने दें। अब इस मिश्रण को हाथों से 5 से 6 मिनट तक लगातार फेंटें।इससे मिश्रण हल्का हो जाएगा।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करें मध्य आँच पर थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर बड़ों को तल लें। एक भगोने में हल्का गुनगुना पानी ले । तले हुए वड़ो को इसमें डाल दें और 3-4 मिनट के लिए भीगने छोड़ दें।

  5. 5

    वड़ो को एक एक करके पानी से निकाले हल्के हाथों से दबाएँ और इन्हें प्लेट में रखते जाए।

  6. 6

    बड़ों को सर्व करने के लिए बाउल में सबसे नीचे वडे रखें।उसके ऊपर से खट्टी मीठी और तीखी चटनी डालें ।नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च ज़ीरा पाउडर ऊपर से बुरक दें। हरी धनिया की पत्ती से सजा का ठंडा ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mona sharma
Mona sharma @cook_mona123
पर

Similar Recipes