कुकर खांडवी(cooker me khandvi reicpe in Hindi)

Simran.balchandani
Simran.balchandani @cook_29861945
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4लोग
  1. 100 ग्रामबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  4. 2 कपपानी
  5. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  7. 3-4करी पत्ते
  8. 1 छोटी चम्मचराई
  9. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही को फेंट लें और बेसन छान लें फिर एक बर्तन में दही और बेसन को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें.

  2. 2

    बेसन के घोल में पानी, हल्दी, अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर चम्मच से चलाकर अच्छे से मिलाएं हमारा बैटर रेडी हो चुका है

  3. 3

    अब कुकर में 2 कप पानी दाल कर गरम करेने रखे. फिर कुकर मे इस्तिल की रिंग या कूकर वली जाली रख दे अंदर

  4. 4

    कुकर में गरम पानी होने के बाद हमारा बनाया हुवा बैटर एक बाउल में ले ओर बैटर वाला बाउल कुकर में डाले बाउल को कवर करले किसी भी प्लेट से, अब कुकर का धकन लगा ले

  5. 5

    दो सिटी लगने के बाद गेस को धीमी आच पर कर ले तब तक हम 2..3 प्लेट के पिछे के भाग में तेल लगा ले अब

  6. 6

    लगभग 20 से 25मिनटों मे गेस बंद कर ले कूकर का धकन खोल के देखे हमरा बैटर ठीक(जादा) हो चुका है बैटर मे बिल्कुल भी पानी नही होना चाइये बैटर को ठंडा होने से पहले हमे जो तेल वाली प्लेट है उसमें हमरा बैटर लगाना है बैटर को पतला पतला लगाने के लिए हमें चावल के चमच की जरुर है चावल के चमच से बैटर को लगाए

  7. 7

    बैटर लगा के उसको सूखने दे 2 से 3 मिनट के बाद बैटर को सीधी लाइन मे कट करे और धीरे धीरे रोल बनाए

  8. 8

    रोल बनने के बाद करि पाते, मिर्ची, धनिया राइ का तडका लगा के खांडवी में दाल के डेकोरेशन करे*

    खंडवी तयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran.balchandani
Simran.balchandani @cook_29861945
पर

Similar Recipes