राजस्थानी गट्टे की सब्जी(Rajasthani gatte ki sabzi recipe in hindi)

Prabha Goyal
Prabha Goyal @Prabha10

राजस्थानी गट्टे की सब्जी(Rajasthani gatte ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
4 लॉग
  1. लोई के लिए
  2. 3 कपबेसन
  3. 1/2 चम्मचनमकी
  4. 1/4लाल मिर्च
  5. 1/4जीरा
  6. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 2 चम्मचतेल
  8. तड़के के लिए
  9. 2प्याज
  10. 2टमाटर
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1 इंचअदराकी
  13. 5लहसुन की कली
  14. चम्मचनमक 1
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  17. 1/4हल्दी
  18. 1/4अमचूर

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    बेसन या साड़ी सूखी मसाला ढलकर आटा गुंध ले आटा पूरी के जेसा गुंधे या फेर उन्को लम्बे लांबे बेकर सिलेंडर के आकार के गट्टे बनाना ले उसके बाद पाटिल ले या पानी उबलना रख दे अगर गट्टे ढालते पानी में उबल आना बंद हो जाए तो एक बार रुक जाके या डबरा पानी में उबाल आने के बाद गट्टे ढाले अगर एक साथ ढाल देंगे गट्टे चिपक जाएंगे। 15 मिनट तक धीमी गैस पी पर उबले या गैस बैंड केडे या साइड पर छोड दे।

  2. 2

    अब तड़का टायर क्रना ह उसके लिए तेल में जीरा तड़के फेर उसमे प्याज़ बारेक कटे ढाले उनके हल्के भूरे होने के बाद टमाटर याअदरक पीस ले या प्याज़ में दाल दे जब मसाला तेल छोड दे तो उसके और सुखे मसाला ढाले 2 मिनट तक भुने फेर गट्टे पानी में से निकल कर मसाला में दाल दे।

  3. 3

    एक गिलास साफ पानी ढल दे ग्रेवी के लिए फेर १५ मिनट तक उबलने दे। गट्टे की मसालादार सब्जी टायर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prabha Goyal
Prabha Goyal @Prabha10
पर

Similar Recipes