सामग्री

  1. 1 छोटी कटोरीबेसन -
  2. 1/2 टी स्पूनअजवाइन -
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 3 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर -
  5. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर -
  6. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर -
  7. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी -
  8. 1/4 टी स्पूनअमचूर पाउडर -
  9. 4 चम्मचतेल -
  10. 1प्याज -
  11. 5-6लहसुन - कलियां
  12. 1हरी मिर्च -
  13. 1/2 टी स्पूनराई -
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा -
  15. चुटकी हींग -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में बेसन, नमक, १ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, १/२ टी स्पून हल्दी पाउडर, अजवाइन, हींग, और २ चम्मच तेल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें और पानी डालकर नरम आटा लगाएं।

  2. 2

    अब इस आटे से छोटे-छोटे रोल बनाएं और गर्म पानी में १५-२० मिनट तक उबालें। उबलने के बाद ये हल्का सा फूल जाते हैं।

  3. 3

    अब इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें।

  4. 4

    प्याज, लहसुन और हरी मिर्च को बारीक काट लें

  5. 5

    एक बर्तन में तेल गर्म कर उसमें राई और जीरा डालकर कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और लहसुन डालकर अच्छी तरह से पकाएं।

  6. 6

    अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से हिलाएं और थोड़ा सा पानी डालकर कटे हुए गट्टे डाल दें और थोड़ा पानी डालकर ५-६ मिनट ढक्कन लगाकर पकाएं। नोट - पानी वही वाला डालें जिसमें गट्टे उबाले थे। आप चाहे तो अमचूर पाउडर की जगह दही भी डाल सकते हैं।

  7. 7

    पकने पर कसूरी मेथी डालकर रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
पर
INDIA

Similar Recipes