राजस्थानी गट्टे की सब्जी (Rajasthani gatte ki sabji recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#ebook2020
#state1
#Rajasthan
यह रेसीपी मेरी नानी मां की है जिसे हम सब अपने बचपन से कहा रहे हैं हमारी नानी मां तो अब इस दुनिया में नहीं लेकिन जब भी हम इसे बनाते हैं तो हमें उन की याद आ जाती हैं।

राजस्थानी गट्टे की सब्जी (Rajasthani gatte ki sabji recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#Rajasthan
यह रेसीपी मेरी नानी मां की है जिसे हम सब अपने बचपन से कहा रहे हैं हमारी नानी मां तो अब इस दुनिया में नहीं लेकिन जब भी हम इसे बनाते हैं तो हमें उन की याद आ जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. आटे के लिए।
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 4-5 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2धनिया पाउडर
  6. 1/2अजवाइन
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. सब्जी के लिए।
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 2चुटकीहींग
  13. 5-6लहसुन की कलियां, कुटी हुई
  14. 2प्याज़ कद्दूकस किया हुआ
  15. 4-5टमाटर कद्दूकस किए हुए
  16. 2हरी मिर्च, बारीक कटी
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  23. 2- 2.5 कटोरीपानी
  24. आवश्यकतानुसारहरा धनिया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन में तेल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर मिला लें। अब थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर सख्त आटा लगा ले (4-5 छोटे चम्मच पानी लगा) 5-10 मिनट साइड रख दें।

  2. 2

    उसके बाद रोटी की तरह बेल ले और बर्फी की तरह पीस काट लें। ज्यादा मोटा नहीं बेले सब्जी में यह फूल कर मोटे होगे। तब तक तेल गरम होने रख दें।

  3. 3

    अब इन्हे सुनहरा होने तक तलें। इस तरह सारे गट्टे फ्राई कर लें। उसके बाद कड़ाई में 2 टेबल स्पून तेल बचा लें और बाकी को निकाल दे।

  4. 4

    अब इस तेल में सबसे पहले जीरा और हींग डाले फ़िर लहसुन और प्याज़ डालकर रंग बदलने तक भूने। और फिर नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और कसूरी मेथी डालकर मिला लें।

  5. 5

    अब टमाटर डाले और तेल अलग होने तक मसाला भूने। उसके बाद फ्राई गट्टे डाले और 5 मिनट पकने दें। अब पानी डालकर 4-5 उबाल आने तक पकाएं।

  6. 6

    तेयार गट्टे की सब्जी में गैस बंद करके गर्म मसाला पाउडर डालकर मिक्स करें और हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

  7. 7

    यह गट्टे की सब्जी खाने में बेहद स्वादिष्ट और एक नए रूप में आपको बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes