पनीर भुर्जी दो प्याजा (Paneer bhurji do pyaza recipe in hindi)

Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186

Week4
#box
#D
# प्याज

पनीर भुर्जी दो प्याजा (Paneer bhurji do pyaza recipe in hindi)

Week4
#box
#D
# प्याज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 10छोटे प्याज
  2. 3हरी मिर्च
  3. 4टमाटर
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 4 छोटी चम्मचदही
  6. 1/2 छोटी चम्मचदाना मेथी
  7. 1/2 छोटी चम्मचराई
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1/2 छोटी चम्मचसौंफ
  10. 1 छोटी चम्मचबेसन
  11. 2 बड़े चम्मचतेल
  12. 2 चुटकीहींग
  13. 11/2 चम्मचनमक
  14. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. थोड़ी सी कसूरी मेथी
  19. 50 ग्रामपनीर भुर्जी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम प्याज़ को छीलकर बीच में से कट लगा लेंगे और टमाटर, मिर्ची और अदरक को पीसकर उसका पेस्ट बना लेंगे।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और उसमें दाना मेथी, राई, जीरा, सौंफ डालेंगे और टमाटर का पेस्ट भी डाल देंगे और उसे अच्छे से फ्राई कर लेंगे।

  3. 3

    अब उसमें नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया पाउडर डालकर मसालों का अच्छे से पका लेंगे। अब उसमें बेसन डालकर उसको भी अच्छे से पका लेंगे।

  4. 4

    अब उसमें थोड़ा सा दही डालकर उसे अच्छे से पका लेंगे।

  5. 5

    अब उसमें प्याज़ को डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे और उसमें कसूरी मेथी और अमचूर पाउडर भी डाल देंगे।

  6. 6

    अब उसे ढक कर 5 मिनट के लिए पकने देंगे और उसमें पनीर की भुर्जी को भी डालकर मिक्स कर देंगे और उसे भी ढककर 5 मिनट तक अच्छे से पकने देंगे।

  7. 7

    अब हमारी पनीर भुर्जी दो प्याजा की सब्जी तैयार है। उसे आप चपाती, पराठा, पूरी के साथ सर्व कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186
पर

कमैंट्स

Similar Recipes