मैगी पैकेट(maggi packet recipe in hindi)

Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869

#box #d
Bread
मैगी पैकेट टी टाइम स्नैक है और ये बच्चों को बेहद टेस्टी लगता है। मैगी के साथ इसका स्वाद दुगुना हो जाता है।

मैगी पैकेट(maggi packet recipe in hindi)

#box #d
Bread
मैगी पैकेट टी टाइम स्नैक है और ये बच्चों को बेहद टेस्टी लगता है। मैगी के साथ इसका स्वाद दुगुना हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पैकेट मैगी
  2. 8ब्रेड स्लाइस
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचबटर
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  10. 2 चम्मचमैदा
  11. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज और टमाटर को बारीक काट लें और हरी मिर्च को भी । अब बटर डालकर गरम करें और उसमें प्याज़ को ब्राउन होने तक भूनें और फिर उसमें टमाटर और हरी मिर्च को भी डाल दें, पक जाने पर पानी डालकर मैगी मसाला डाल दें।जब उबाल आ जाए तब मैगी डालकर पका लें साथ ही लाल मिर्च, गरम मसाला, और चाट मसाला भी डाल दें और मैगी सूख जाने टीके पकाएं।

  2. 2

    अब ब्रेड स्लाइस लेकर उसके किनारे काट लें और ब्रेड को बेलन की सहायता से पतला बेल लें। मैदा का एक चम्मच पानी में गाड़ा घोल तैयार कर लें।

  3. 3

    अब ब्रेड के किनारों पर मैदा का घोल चारों तरफ लगाएं और 1 चम्मच मैगी नूडल्स रखकर ब्रेड को बंद कर दें।

  4. 4

    सारी ब्रेड पैकेट इसी तरह तैयार कर लें।अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और उसमें ये ब्रेड पैकेट गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

  5. 5

    तल जाने के बाद इसे टिशू पेपर पर रखते जाएं जिससे वो अतिरिक्त तेल सोख लें।

  6. 6

    आपके स्वदिष्ट मैगी पैकेट तैयार हैं इन्हें आप सॉस या तीखी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
पर

Similar Recipes